Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सेंसर के सताये बन्दूकबाज़ को राहत, ट्रिब्यूनल ने 48 में से कम कर दिये इतने कट्स

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 16 Aug 2017 02:12 PM (IST)

    इस बीच कुशान नंदी ने पहलाज निहलानी के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। ...और पढ़ें

    सेंसर के सताये बन्दूकबाज़ को राहत, ट्रिब्यूनल ने 48 में से कम कर दिये इतने कट्स

    मुंबई। सेंसर बोर्ड के चीफ की कुर्सी से हटाए जाने के पहले पहलाज निहलानी का नाम आख़िरी बार फिल्म बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ के कारण विवादों में आया था क्योंकि सेंसर ने फिल्म को 48 कट्स के साथ पास करने को कहा था, जिस पर बवाल हुआ। लेकिन अब सिर्फ ट्रिब्यूनल ने सिर्फ आठ कट्स के साथ फिल्म को पास कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कुशान नंदी निर्देशित और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ को सेंसर ने न सिर्फ 48 कट्स के साथ पास करने का आदेश दिया बल्कि निर्माताओं के आरोप के मुताबिक उनके साथ पहनावे को लेकर आपत्तिजनक टिपण्णी भी की गई, जिसके बाद फिल्म निर्माता ने फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल का दरवाज़ा खटखटाया। जानकारी के मुताबिक फिल्म का ए सर्टिफिकेट बरकरार रखने के साथ ट्रिब्यूनल ने सिर्फ सात से आठ कट्स दे कर फिल्म को पास कर दिया है। कुशान नंदी ने इसे उनकी जीत बताया है। उनका कहना है कि ट्रिब्यूनल ने सिर्फ ज़रूरी कट्स के लिए कहा है, जिसे वो स्वीकारते हुए फिल्म को समय पर रिलीज़ करेंगे।

    यह भी पढ़ें:Box Office:छुट्टी के दिन कमाल हुई टॉयलेट, 100 करोड़ से अब बस इतनी दूर

    इस बीच कुशान नंदी ने पहलाज निहलानी के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि निहलानी ने अपनी निजी दुश्मनी निकालने के लिए उनकी फिल्म के साथ इस तरह का बर्ताव किया ताकि उनकी फिल्म को नुकसान हो।