बिग बॉस में अब निजी रिश्तों पर छिड़ी जंग
रियलिटी शो बिग बॉस का मतलब ही झगड़े और विवाद। यहां कभी काम, कभी खाना तो कभी प्रतियोगियों के निजी जीवन को लेकर रस्साकशी चलती रहती है। शो शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और प्रतियोगियों के बीच खींचतान शुरू हो गई है।
मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस का मतलब ही झगड़े और विवाद। यहां कभी काम, कभी खाना तो कभी प्रतियोगियों के निजी जीवन को लेकर रस्साकशी चलती रहती है। शो शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और प्रतियोगियों के बीच खींचतान शुरू हो गई है।
पढ़ें : बिग बॉस में एली की एंट्री से कौन है परेशान
प्रत्युषा बनर्जी और रतन राजपूत के बीच कैट फाइट तब छिड़ी जब दोनों ने एक दूसरे के निजी जीवन पर तंज कसे। पहले रतन ने प्रत्युषा को उसके ब्यॉयफ्रैंड को लेकर ताना कसा। दो साल पहले प्रत्युषा का ब्रेक अप हो गया है। इतने पर ही प्रत्युषा दुखी हो गई और रतन को फटकार लगाते हुए उन्हें अपने जीवन से मतलब रखने को कहा।
प्रत्युषा ने कहा कि दूसरे पर उंगली उठाने से पहले औरों को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। प्रत्युषा का इशारा कहीं न कहीं रतन के निजी रिश्ते की ओर था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।