Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूड पोस्टर को लेकर कानूनी पचड़े में पड़े आमिर खान

    अभिनेता आमिर खान फिल्म पीके के अपने न्यूड पोस्‍टर को लेकर विवादों में घिर गए हैं। प्रचार के नाम पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में कानपुर के वकील मनोज कुमार ने उनके खिलाफ जिला अदालत में याचिका दायर की है और आज मामले की सुनवाई है।

    By Edited By: Updated: Fri, 08 Aug 2014 08:43 AM (IST)

    इलाहाबाद। अभिनेता आमिर खान फिल्म पीके के अपने न्यूड पोस्‍टर को लेकर विवादों में घिर गए हैं। प्रचार के नाम पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में कानपुर के वकील मनोज कुमार ने उनके खिलाफ जिला अदालत में याचिका दायर की है और आज मामले की सुनवाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं, आमिर खान और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी को इसपर अपनी सफाई पेश करने की हिदायत भी दी गई है। इधर, आमिर ने अपना बचाव करते हुए कहा कि, उन्होंने पब्लिसिटी के लिए ऐसा कुछ भी नहीं किया है। ये एक कला है।

    कानपुर के वकील मनोज कुमार ने किसी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि, आमिर की ये अश्लील तस्वीर लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचा रही है। शुक्रवार को हर अखबार में फिल्म के प्रचार के लिए ये पोस्टर छापा गया था। मनोज कुमार ने कहा कि, जब मैंने अखबार देखा तो मुझे बहुत आश्चर्य हुआ। ये अखबार देश के हर घर में जाएगा, बच्चे और बूढ़े इस तरह की तस्वीर देखेंगे तो उनपर इसका क्या असर होगा? आइपीसी की धारा 292 के तहत अश्लीलता का मामला दर्ज हुआ है।

    पढ़ें - इन्हें देख न्यूड बने आमिर

    पढ़ें - पीके पर केस दर्ज