Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पीके' विवाद में आमिर पर केस दर्ज

    राजकुमार हीरानी की फीचर फिल्म 'पीके' को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। प्राथमिक विरोध के बाद अब कानून के जरिए भी आमिर पर दबाव बनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। धर्मगुरुओं के इस मामले में टिप्पणियों के बाद अलग-अलग स्थानों पर मुकदमें भी दर्ज हो गए हैं। सूचना है कि कानपुर और इंदौर में आमिर खान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    By Edited By: Updated: Sun, 03 Aug 2014 07:13 AM (IST)

    नई दिल्ली। राजकुमार हीरानी की फीचर फिल्म 'पीके' को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। प्राथमिक विरोध के बाद अब कानून के जरिए भी आमिर पर दबाव बनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। धर्मगुरुओं के इस मामले में टिप्पणियों के बाद अलग-अलग स्थानों पर मुकदमें भी दर्ज हो गए हैं। सूचना है कि कानपुर और इंदौर में आमिर खान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि आमिर खान के 'न्यूड' पोस्टर से हिंदू और मुस्लिम धर्मगुरु भड़क गए हैं। यह पोस्टर उनकी फिल्म 'पीके' का है। लखनऊ के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने इसे बेहूदा करार दिया। जबकि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने कहा कि ऐसा काम जानवर ही कर सकता है, मनुष्य नहीं। उन्होंने केंद्र सरकार से पोस्टर पर रोक और सेंसर बोर्ड भंग करने की मांग की है। ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने कहा है कि यह बेहद गलत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सेंसर बोर्ड के पुनर्गठन की मांग की है।

    यह है पोस्टर :

    इस पोस्टर में आमिर पूरी तरह न्यूड नजर आ रहे हैं और उन्होंने दोनों हाथ से एक स्टीरियो पकड़ रखा है। आमिर खान पहली दफा किसी बॉलीवुड फिल्म पोस्टर में इस तरह का लुक देते नजर आ रहे हैं।