Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या वाकई अलग हो गई है ये बॉलीवुड जोड़ी?

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Nov 2014 01:21 PM (IST)

    जब से बिपाशा बसु और हरमन बावेजा ने साझा बयान जारी किया है, तभी से दोनों साथ नज़र नहीं आ रहे हैं और अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों साथ हैं या नहीं। हालांकि दोनों ने खबरों की पुष्टी तो नहीं की है लेकिन हाल ही में एक

    मुंबई। जब से बिपाशा बसु और हरमन बावेजा ने साझा बयान जारी किया है, तभी से दोनों साथ नज़र नहीं आ रहे हैं और अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों साथ हैं या नहीं।

    हालांकि दोनों ने खबरों की पुष्टि तो नहीं की है लेकिन हाल ही में एक कार्यक्रम में बिपाशा के बारे में पूछे जाने पर हरमन ने जो जवाब दिया, उससे साफ हो गया है कि दोनों का रिश्ता या तो खत्म हो गया है या खत्म होने की कगार पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरमन की अगली फिल्म 'चार साहिबजादे' के लिए टीवी इंट्रव्यू में जब अभिनेता से बिपाशा के साथ रिश्तों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आपको जल्द ही ब्रेक अप की खबर मिल जाएगी, तब आप कहेंगे कि ये भी अफवाहें हैं।'

    हरमन से पूछा गया कि दोनों बड़े पर्दे पर साथ में कब नज़र आएंगे। इस पर अभिनेता ने कहा, 'उनके साथ काम करने की बिलकुल कोई योजना नहीं है।'

    इतना ही नहीं, एक और प्रमोशनल इवेंट में हरमन के जवाब से साफ हो गया है कि अब बिपाशा और उनकी राहें अलग हो गई हैं। इस कार्यक्रम में एक पत्रकार ने उनसे कहा कि उनका परिवार यहां मौजूद है लेकिन कुछ अधूरा लग रहा है। इसपर हरमन ने कहा, 'हां मेरी बहन यहां नहीं है।' पत्रकार ने कहा कि उनके कहने का मतलब कुछ और है तो हरमन ने कहा, 'जहां तक मुझे पता है, मेरी एक ही बहन है। यही मेरा परिवार है।'

    हरमन के किसी फिरंगी लड़की से डेटिंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'इसे छापो और हर किसी को दिखाओ।'

    पढ़ेंः बिपाशा और हरमन ने कहा, 'हां हमारे बीच मतभेद थे'

    पढ़ेंः इस फोटो ने खोल दिया बिपाशा बसु का वो 'खास' राज!