Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 साल के उम्र में रेखा के साथ हुई थी जबरदस्ती , एक किताब का दावा

    कहा जाता है कि रेखा की ज़िन्दगी से जुड़े कई और ऐसे कड़वे राज़ हैं जिसे वो कभी किसी शेयर नहीं करना चाहतीं।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2016 10:19 AM (IST)

    मुंबई। रेखा ज़िन्दगी हमेशा से ही रहस्य पर्दों में रही है और कई सारे राज़ उनके दिल में अब तक दफ़न है लेकिन हाल ही में एक ट्वीट के जरिये ये ख़ुलास हुआ है कि 15 साल की उम्र में शूटिंग के दौरान रेखा के साथ एक जबरदस्ती हुई थी। वो भी उनके को-स्टार की तरफ से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हाल ही में हॉलीवुड के डायरेक्टर बेर्नार्दो बेर्तोलुची का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमे उन्होंने ये माना फिल्म 'लास्ट टैंगों इन पेरिस' में फिल्म की हीरोइन मारिया स्निदेर के साथ फिल्माए गए बलात्कार के सीन से पहले उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया। हॉलीवुड की इस घटना पर कई पर कई सारे लोग चौक गए थे लेकिन हाल ही में एक और ट्वीट कर ये दावा किया गया कि बिना बताये हीरोइन के साथ जबरदस्ती करने की घटना बॉलीवुड में हो चुकी है। निकिता देशपांडे नाम की एक फिल्ममेकर ने एक ट्वीट कर लेखक यासिर उस्मान की एक किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' का हवाला दिया है जिसमे बताया गया है कि रेखा जब 15 साल की थीं तो वो अभिनेता विश्वजीत चटर्जी के साथ फिल्म अनजाना सफ़र की शूटिंग कर रही थीं। राजा नवाथे डायरेक्टेड इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में की जा रही थी। जिसे सीन को शूट करना था उनके बारे में रेखा को पहले से पूरी तरह नहीं बताया गया था।

    शाहरुख़ के 'रईस' को लेकर उठी आपत्ति,फिल्म से धार्मिक चिन्ह हटाने की मांग

    किताब में दावा किया गया है कि जैसे ही डायरेक्टर ने एक्शन बोला, विश्वजीत ने रेखा को अपनी बाहों में लिया और किस करने लगे. रेखा सकपका गईं क्योंकि उन्हें इसके बारे में कुछ पता ही नहीं था। सीन पूरा होने तक विश्वजीत ने रेखा को पकड़े रखा था। सेट के लोग खुश हो कर सीटियां मार रहे थे लेकिन रेखा की आंखों से सिर्फ आंसू निकल रहे थे। बाद में जब इस घटना के बारे में विश्वजीत से पूछा गया था उन्होंने कहा था कि वो सीन उनके इन्जॉयमेंट के लिए नहीं बल्कि फिल्म का हिस्सा था और आइडिया डायरेक्टर का था। रेखा को बुरा लगा क्योंकि उन्हें इसके बारे में बताया नहीं गया था।

    श्री देवी की ' मॉम ' के लिए बना स्पेशल प्लान , अगला साल है श्री के लिए ख़ास

    बताते हैं कि इस घटना के बाद रेखा ना सिर्फ गुस्से में थी बल्कि अपने को ठगा सा महसूस कर रही थीं। कहा जाता है कि रेखा की ज़िन्दगी से जुड़े कई और ऐसे कड़वे राज़ हैं जिसे वो कभी किसी शेयर नहीं करना चाहतीं।