Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री देवी की ' मॉम ' के लिए बना स्पेशल प्लान , अगला साल है श्री के लिए ख़ास

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2016 02:48 PM (IST)

    श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र में एमए थिरूमुगम डिवोशनल फिल्म 'थुनायवन' में पहली बार कैमरा फेस किया था। 53 साल की श्री ने बॉलीवुड में 1975 में जूली फ़िल्म में डेब्यू किया था।

    मुंबई। बॉलीवुड में आजकल माइलस्टोंस को लेकर काफी चिंता रहती है और अगर ऐसे में कोई फिल्मी दुनिया में अपने 50 साल पूरे करने जा रहा हो तो सोच लीजिए। ना सिर्फ प्लान बनेंगे बल्कि इसको लेकर तो अब एक चालाकी भी हो गई है। यहां बात श्री देवी की हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां , फेमस एक्ट्रेस और बोनी कपूर की पत्नी श्रीदेवी फ़िल्मी दुनिया में 50 साल पूरे करने वाली हैं। ये गोल्डन सफ़र अगले साल यानि 2017 में 50 का होगा। श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरूआत कर दी थी और अब जब वो 50 साल काम कर लेगी तो उसके लिए एक बड़ा प्लान बनाया गया है। खबर है कि बोनी कपूर ने इस ख़ास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए अपनी आने वाली फिल्म मॉम के बचे हुए काम को थोड़ा आगे खिसका दिया है ताकि उनकी फिल्म की रिलीज़ श्रीदेवी के इस माइलस्टोन के साथ हो सके। सूत्रों के मुताबिक फिल्म ' मॉम ' का सिर्फ एक गाना ही बचा था जिसे समय रहते पूरा कर लिया गया था और इस फिल्म को 2016 में रिलीज़ करने की तैयारी चल रही थी लेकिन तभी फिल्म के यूनिट में से किसी ने बोनी कपूर को श्री देवी के 50 साल पूरे होने की बात बताई तो उन्होंने अपने बेटर हॉफ के लिए सारा प्लान ही चेंज कर दिया।

    चोरी की कहानी डियर जिंदगी ? केनेडियन टीवी शो मेकर का आरोप

    श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र में एमए थिरूमुगम डिवोशनल फिल्म 'थुनायवन' में पहली बार कैमरा फेस किया था। 53 साल की श्री ने बॉलीवुड में 1975 में जूली फ़िल्म में डेब्यू किया था और उसके बाद एक से बढ़ कर एक फिल्में की। करीब 15 साल के लंबे गैप के बाद श्री देवी ने 2012 में गौरी शिंदे की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से वापसी की थी।