Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: बिग बॉस में आज बॉलीवुड सेलेब्रटीज़ उड़ाएंगे कंटेस्टेंट्स का मज़ाक़

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 21 Jan 2017 05:51 PM (IST)

    जैकलीन और फराह में लड़ाई होगी। रोहन बने गणेश जैकलीन को कहने वाले हैं, कि तुम मेकअप हटाओ, तो सब डर जायेंगे।

    Exclusive: बिग बॉस में आज बॉलीवुड सेलेब्रटीज़ उड़ाएंगे कंटेस्टेंट्स का मज़ाक़

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। झलक दिखला जा का फ़िनाले होने वाला है और बिग बॉस भी फ़िनाले की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में इन दोनों शोज़ के फैन्स के लिए मज़ेदार ट्रिप कलर्स चैनल लेकर आ रहा है।

    खबर है कि झलक दिखला जा के जजेज जैकलीन फर्नांडीस, करण जौहर, फराह खान, गणेश हेगड़े वीकेंड का वार के आज के बिग बॉस के एपिसोड में शामिल होने जा रहे हैं, लेकिन वे शो में एक दिलचस्प अंदाज में शामिल होंगे।सलमान उन्हें अपने शो पर आमंत्रित करेंगे। खास बात यह रहेगी कि झलक के जज बिग बॉस के प्रतिभागियों के रूप में नज़र आयेंगे, फराह बानी बनने जा रही हैं, वहीं गणेश रोहन की तरह बर्ताव करेंगे। करन मोना बनेंगे और लोपा बनकर जैकलीन इनेक्ट करने वाली हैं। इन सबसे से सलमान बात करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- शादी के बाद मोनालिसा को पहला झटका, बिग बॉस से हुई विदाई

    सलमान बानी यानि फराह से पूछेंगे कि इतनी प्रॉब्लम क्यों है। इस पर फराह बोलेंगी कि लोपा वो टैटू है तो बानी अपनी बॉडी से लगा लेगी और 29 जनवरी को इरेज कर देगी। जैकलीन और फराह में लड़ाई होगी। रोहन बने गणेश जैकलीन को कहने वाले हैं, कि तुम मेकअप हटाओ, तो सब डर जायेंगे।

    इसे भी पढ़ें- लैला को जाने कब से था इंतज़ार, रईस ने पूरी की ख़्वाहिश

    करन इस पर टोंट कसते हुए कहेंगे कि तुम इतना रोती क्यों हो। इसके बाद सभी जज मिल कर खूब मस्ती करने वाले हैं, जिसे देखकर सलमान भी कहेंगे कि आप सब तो प्रतिभागियों से भी बुरी एक्टिंग कर रहे हो।