Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laila को जाने कब से था इस शाम का इंतज़ार, Raees ने पूरी कर दी ख़्वाहिश

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 21 Jan 2017 11:52 AM (IST)

    सनी ने इंडिया में अपने करियर की शुरुआत बिग बॉस के पांचवें सीज़न से की थी, जिसमें वो बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं। उस वक़्त तक सनी की इमेज महज़ एक पॉर्न स्टार की थी।

    Laila को जाने कब से था इस शाम का इंतज़ार, Raees ने पूरी कर दी ख़्वाहिश

    मुंबई। वैसे तो लैला के दीवानों की कमी नहीं है। हुस्नो-अदा का ऐसा जलवा कि हर कोई चाहे मिलना अकेला और जब मिलने वाले बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान ख़ान और शाह रूख़ ख़ान हों, तो इस मुलाक़ात की चर्चा होना लाज़िमी है। लैला यानि सनी लियोनी पहली बार किसी मंच पर सलमान और शाह रूख़ के साथ एक साथ दिखाई दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मंच है बिग बॉस 10 का, जिसमें सनी लियोनी बतौर पार्टिसिपेंट शामिल हो चुकी हैं, लेकिन इस बार सलमान और शाह रूख़ के साथ उन्हें मंच शेयर करने का मौक़ा रईस की वजह से मिला, जिसे प्रमोट करने शाह रूख़ बिग बॉस में गए। बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में आज (शनिवार) रईस छाए रहेंगे। शूटिंग के दौरान दोनों स्टार्स ने अपने इस रीयूनियन को खूब एंजॉय किया। सलमान ने एनाउंस किया कि आपके करन-अर्जुन आ गए हैं। शाह रूख़ के साथ मिलकर सलमान शो में जमकर मस्ती करने वाले हैं। सनी लियोनी रईस के लैला सांग पर थिरकती नज़र आएंगी।

    इसे भी पढ़ें- संजय की बायोपिक में मान्यता का रोल निभाएगी ये एक्ट्रेस, 9 साल बाद पर्दे पर वापसी

    ख़ास बात ये है कि सनी ने इंडिया में अपने करियर की शुरुआत बिग बॉस के पांचवें सीज़न से की थी, जिसमें वो बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं। उस वक़्त तक सनी की इमेज महज़ एक पॉर्न स्टार की थी, मगर वक़्त के साथ सनी ने ख़ुद को इंप्रूव किया और आज वो रईस की लैला बनने के मुक़ाम तक पहुंच चुकी हैं।

    Video: सनी लियोनी का ये वीडियो देखकर आप ज़रूर कहेंगे WOW

    हाल ही में एक इंटरव्यू में सनी ने ये बात स्वीकार की कि रईस में शाह रूख़ के साथ सांग करना उनके लिए सबसे बड़ा मूमेंट है। एक टाइम था जब लोग उनके साथ काम करने को तैयार नहीं थे। सनी ने कहा कि लैला सिर्फ़ एक गाना है, लेकिन मेरे बहुत कुछ है।