अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले से बॉलीवुड में गुस्सा, जानिए क्या बोले अक्षय कुमार
सोमवार रात क़रीब 8 बज़े जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग इलाक़े में आतंकवादियों ने यात्रियों से भरी बस पर हमला बोल दिया था, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गयी।
मुंबई। सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में रोष है, वहीं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मारे गये यात्रियों के परिजनों के लिए अपनी संवेदनाएं ज़ाहिर की हैं।
आपको बता दें कि सोमवार रात क़रीब 8 बज़े जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग इलाक़े में आतंकवादियों ने यात्रियों से भरी बस पर हमला बोल दिया था, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गयी। हॉलीडे और स्पेशल 26 जैसी फ़िल्मों में आतंकवाद से लड़ चुके अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, निर्दोष अमरनाथ यात्रियों पर हमला बेहद घटिया हरकत है। अफ़सोस के साथ गुस्सा। प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़ें: इंदु सरकार पर सेंसर बोर्ड ने लगायी इमरजेंसी, ये फ़िल्में भी रहीं निशाने पर
Attack on innocent #AmarnathYatra pilgrims is a low of another level! Angry and sad...prayers for all those affected.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 10, 2017
शाह रुख़ ख़ान ने ट्वीट करके कहा है, ये देखना दुखद है कि मासूम लोगों की जान इस तरह ले ली जाती है। अमरनाथ यात्रा में मारे गये लोगों के मारे गये अमरनाथ यात्रियों के लिए प्रार्थना और ईश्वर उनके परिवारों को शक्ति दे। वहीं अजय देवगन ने आतंकवाद को कायरता की पराकाष्ठा बताते हुए अमरनाथ यात्रा के हताहतों के लिए प्रार्थना की।
यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड के वज़नदार एक्टर्स, किरदार के लिए कभी होते हैं हल्के तो कभी भारी
Saddening to see innocent lives being taken. Prayers for the victims & may God give strength to the families of the #AmarnathYatra pilgrims
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 10, 2017
Terrorism is the height of cowardice. Prayers for the victims in Amarnath.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 11, 2017
इनके अलावा डायरेक्टर मधुर भंडारकर, अनुपम खेर, महेश भट्ट, आलिया भट्ट, वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने भी यात्रियों पर हमले की भर्त्सना करते हुए पीड़ित परिवारों के लिए संवेदनाएं ज़ाहिर की हैं। सभी ने आतंकवाद को कायराना हरकत क़रार दिया है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकअप से पहले लिव-इन में रहे ये सेलेब्रिटी कपल, प्यार को नहीं मिल सकी मंज़िल
My prayers are with #AmarnathYatra attack victims & their families. This disgusting act of cowardice is beyond any reason of any kind.
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) July 10, 2017
Terrorist attack on the pilgrims of #AmaranthYatra is most shameful & cowardly act. Security forces should wipe out these terrorists.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) July 10, 2017
Terrorist attack on the pilgrims of #AmaranthYatra is most shameful & cowardly act. Security forces should wipe out these terrorists.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) July 10, 2017
A tragic night ! Time for the nation to stand together and defeat the sinister designs of the terrorists to divide us.
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) July 10, 2017
Totally shocked and disturbed with the news about the #AmarnathYatra. Don't understand how can such people exist. Terrorist are cowards
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 10, 2017
Shocked by the #AmarnathTerrorAttack!!!! Thoughts and prayers for the families who have to deal with this monstrous act! It just terrible!
— Alia Bhatt (@aliaa08) July 11, 2017
Shocked & Disturbed by the news of the amaranth yatra terrorist attack...my prayers with the victims & their families... #AmarnathYatra
— Arjun Kapoor (@arjunk26) July 10, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।