'ये शहर मर रहा है...' मुंबई स्टेशन हादसे से गुस्साए सेलेब्रिटीज़ ने जताया अफ़सोस उठाये सवाल
शुक्रवार को सुबह लगभग 9.30 बज़े एलफ़िंस्टन स्टेशन के ओवरब्रिज पर भगदड़ मच गयी, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गये।
मुंबई। मुंबई के एलफ़िंस्टन रेल्वे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में यात्रियों की मौत पर बॉलीवुड सदमे में है, साथ ही सेलेब्रिटीज़ ने इस हादसे पर अफ़सोस जताते हुए सिस्टम की लापरवाही और उदासीनता पर रोष ज़ाहिर किया है।
बता दें कि शुक्रवार को सुबह लगभग 9.30 बज़े एलफ़िंस्टन स्टेशन के ओवरब्रिज पर भगदड़ मच गयी, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गये। घायलों को केईएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। भगदड़ का सही कारण अभी पता नहीं चला है, मगर बताया जा रहा है कि ब्रिज गिरने की अफ़वाह फैलने की वजह से अफ़रा-तफरी फैली और भगदड़ मच गयी। हालांकि रेल विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि अचानक बारिश शुरू होने से ब्रिज पर भीड़ इकट्ठा हो गयी, जिसके चलते भगदड़ हुई। बहरहाल, सही वजह का पता तो जांच के बाद चलेगा, लेकिन आम आदमी के साथ बॉलीवुड में भी इस घटना से दुख और गुस्सा है।
यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा में रमे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़, रानी, सुष्मिता ने किया पंडाल दर्शन

फ़िल्ममेकर शेखर कपूर ने मुंबई को हादसों का शहर बताते हुए लिखा- ''अविश्वसनीय, दुखदायी और ह्दय विदारक घटना। लेकिन कितनी जल्दी हम मानवीय हादसों का राजनीतिकरण करके दोष प्रत्यारोपण का खेल खेलने लगते हैं। हमारी राजनीति आज मानवीय जीवन की कीमत में जानी जाती है। ग़रीबी और अमीरी में मुंबई जैसा फ़र्क कहीं नहीं दिखता। दुनिया की सबसे महंगी जायदादें और एलफ़िंस्टन जैसी घटनाएं। दुर्भाग्यवश बिल्डिंग लॉबी ने मुंबई को बिना किसी ढांचागत सपोर्ट के विकसित किया है। ये सालों से चला आ रहा है। एक शहर, जिसमें ना आप सांस ले सकते हैं, ना रह सकते हैं और जान जोखिम में डालकर काम पर जाते हैं। सपनों का शहर या दु:स्वपनों का शहर।''
यह भी पढ़ें: सोहा अली ख़ान नवमी पर बनी मां, पापा कुणाल खेमू ने दी ख़ुशख़बरी

अनुपम खेर लिखते हैं, ''भयावह, दुखद और एलफ़िंस्टन स्टेशन की भगदड़ में हुई मौतों ने झकझोर दिया है। दुआएं और सांत्वनाएं।'' हंसल मेहता लिखते हैं- ''सरकारें स्टेशनों, सड़कों और प्रतीक चिह्नों के नाम बदलने में व्यस्त हैं, लेकिन शहर से उन्हें कोई सरोकार नहीं। और हम उन्हें चुनते रहते हैं। सड़कें बर्बाद हैं। स्टेशन बदहाल हैं। प्रतीक चिह्न नष्ट हो रहे हैं। वो नए नाम दे रहे हैं, लेकिन कमियां वही पुरानी हैं। ये शहर मर रहा है।''
यह भी पढ़ें: न्यूटन समेत इन 5 फ़िल्मों के साथ हुआ कुछ ऐसा कि फ्लॉप होते-होते हो गयीं हिट

अनिल कपूर ने लिखा है कि भगदड़ की वजह से ज़िंदगियां चली गयीं। काम-काज का सामान्य सा दिन दुर्घटना में बदल जाता है। दुखदायी। विकास? वहीं रिचा चड्ढा ने लिखा है, ''बड़े टैक्स देने का भारत में कोई फ़ायदा नहीं है। जीवन यहां सस्ता है। चाहे गोरखपुर में बच्चे हों या एलफ़िस्टन पर लोग। दुखद। आतंकवाद से ज़्यादा जानें हम मुंबई लोकल के ट्रेन हादसों में खो देते हैं। कौन ज़िम्मेदार है? मैं एक फ़र्ज़ी राष्ट्रवादी से गुस्सैल देसभक्त कहलाना पसंद करूंगी... और अपने चुने हुए प्रतिनिधियों से मांग करूंगी, जो कि जनता के नौकर हैं। शासक नहीं।'' सोनाक्षी सिन्हा ने भी ऊंची टैक्स दरों पर सवाल उठाते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की बात कही है।
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल, रवीना टंडन, रितेश देशमुख, अशोक पंडित, ओनीर और रणवीर शौरी समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने हादसे पर अफ़सोस जताया है।
यह भी पढ़ें: जुड़वा2 रिलीज़ हो गयी, क्या टॉर 10 ओपनिंग वीकेंड में मिल पाएगी जगह
Mumbai...ur killing me. For a city that pays the highest tax, this is what v get in the name of basic infrastructure? Shame. Condolences.
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) September 29, 2017
Unbelievable painful heartbreaking tragedy at #Elphinstoneroad But how quickly we turn human tragedies into political blame games.
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) September 29, 2017
Our politics today are measured in the cost of human lives #elphinstone
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) September 29, 2017
Nowhere do extremes between wealth n poverty show more than in Mumbai. Costliest real estate in world and human tragedies like #elphinstone
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) September 29, 2017
Unfortunately the building lobby has driven #Mumbai growth without any Infrastructure support. Its been going on for years #elphinstone https://t.co/nfuOhhAxH5
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) September 29, 2017
In India,we get NO BENEFITS of the high https://t.co/XHGxVj3zSP is cheap whether it's babies in Gorakhpur or ppl at #Elphinstone. Tragic.
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 29, 2017
We lose more ppl in local train mishaps annually in Mumbai alone,(1500) than we do to terrorism.Who is accountable?#Elphinstone
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 29, 2017
I's rather be an angry patriot than a fake nationalist...and demand more from our elected representatives,who are public servants,NOT RULERS
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 29, 2017
Loss of lives due to stampede. A normal day of work & travel turns tragic for many. Shocking. #Development ?
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 29, 2017
Tragic . Deepest condolences to the victims families .an avoidable tragedy . Very unfortunate. https://t.co/LQTiVn5I5F
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) September 29, 2017
Governments are busy renaming stations, roads and landmarks - but they don't give a damn about the city itself. And we keep electing them.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 29, 2017
Roads are fucked up. Stations are messed up. Landmarks are in ruins. They have new names but the same old flaws. This city is dying.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 29, 2017
Horrified, saddened & jolted by the deaths & injuries caused due to the stampede at #Elphinstone station in Mumbai. Prayers & condolences.🙏
— Anupam Kher (@AnupamPkher) September 29, 2017

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।