दुर्गा पूजा की धूम में रमे बच्चन से लेकर कपूर तक, रानी मुखर्जी और सुष्मिता ने भी की पूजा
अभिनेत्री रानी मुखर्जी भले ही पूरे साल भर मीडिया की नज़रों से दूर रहे मगर, दुर्गा पूजा के इस ख़ास दिन वो पूजा भी करती हैं और मीडिया के लिए तस्वीरों के लिए पोज़ भी देती हैं।
मुंबई। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई दुर्गा पूजा के रंग में रंग हुआ है। हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड स्टार्स ने इस त्यौहार को जमकर मनाया। मुंबई में बहुत जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है और हर जगह किसी न किसी सेलेब को स्पॉट किया जा रहा है।
अभिनेत्री रानी मुखर्जी भले ही पूरे साल भर मीडिया की नज़रों से दूर रहे मगर, दुर्गा पूजा के इस ख़ास दिन वो पूजा भी करती हैं और मीडिया के लिए तस्वीरों के लिए पोज़ भी देती हैं। इस साल रानी के साथ पूजा में अभिनेत्री भाग्येश्री भी नज़र आईं। रानी जल्द ही फ़िल्म 'हिचकी' में नज़र आएंगी जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: नवरात्र के जश्न में आमिर ख़ान भी डूबे, देखें मां दुर्गा की आरती करते उनकी तस्वीरें

वहीं दूसरी तरफ़ अमिताभ बच्चन अपने बच्चों, अभिषेक और श्वेता के साथ माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे। अमिताभ जल्द ही आमिर ख़ान के साथ फ़िल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' में दिखाई देंगे।
.jpg)
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी दुर्गा पूजा के लिए आए थे। आलिया और रणबीर का यह ट्रेडिशनल अवतार हमें काफ़ी पसंद आया। आपको बता दें कि ये दोनों जल्द ही अयान मुखर्जी की फ़िल्म 'ड्रैगन' में साथ दिखाई देंगे।
.jpg)
सुष्मिता सेन भी हर साल मां के दर्शन के लिए आती हैं और अक्सर उनके साथ उनकी बेटी भी होती हैं। सुष्मिता भले बहुत सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं मगर सोशल मीडिया पर इनका जलवा आज भी बरकरार है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।