Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह रक्षाबंधन मना रहे हैं फिल्मी सितारे

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Aug 2015 03:51 PM (IST)

    पूरे देश में हर तरफ भाई-बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट करने वाला त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। फिल्मी हस्तियां भी इस त्योहार को जोश के साथ मना रही हैं। महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने सोशल मीडिया पर भाई-बहनों को लेकर अपना प्यार जताया है। अमिताभ

    मुंबई। पूरे देश में हर तरफ भाई-बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट करने वाला त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। फिल्मी हस्तियां भी इस त्योहार को जोश के साथ मना रही हैं।

    मिलिए इस 'हीरो' से, जो हर रक्षाबंधन पर बहन से लेता है गिफ्ट

    महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने सोशल मीडिया पर भाई-बहनों को लेकर अपना प्यार जताया है।

    अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट किया, 'रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सभी भाईयों और बहनों को मेरी शुभकामनाएं। इस दिन सभी भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन लेते हैं। एक रिश्ता जो राखी के रूप में कलाई पर बांधा जाता है। ये धागा पूरी जिंदगी भर रिश्ते और सम्मान के जरिए बंधा रहेगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा ने रक्षाबंधन के मौके पर कई ट्वीट किए। उन्होंने भाई के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की जिसमें उनके भाई की कलाई पर कई राखियां बंधी दिख रही हैं।

    श्रद्धा कपूर अपने भाई सिद्धांत के बहुत करीब हैं। उन्होंने भाई के साथ बचपन की एक फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'अपने दो अनमोल भाईयों को हर साल राखी बांधने का सौभाग्य मिलता है।'

    एक्टर नील नितिन मुकेश ने कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की और उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।

    The positive energy of the family... The only one who is more bothered about others than herself my darlingisssttt sister Shanoo. May God bless you and may you shine forever ❤️😘😘😘😘 Happy Raakhi @shanoosharmarahihai

    A photo posted by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on

    एक्टर सोनू सूद ने अपनी बहनों मोनिका और माल्विका के साथ बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'रक्षाबंधन की शुभकामनाएं। मेरी बहनें मेरी दुनिया हैं। मोनिका और माल्विका।'

    दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट किया, 'आज सारे लड़के कहां हैं? ओह...मैं तो भूल ही गई थी कि आज रक्षाबंधन है। सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।'

    कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सोनाक्षी को हैप्पी रक्षाबंधन कहा तो एक्ट्रेस ने जवाब में लिखा, 'अरे वाह। आज सामने से विश किया? मुझे यकीन नहीं हो रहा।'

    चेन्नी में शूटिंग कर रही दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने कहा कि वो अपने भाई को मिस कर रही हैं, जो फिलहाल औरंगाबाद में शूटिंग कर रहे हैं।

    एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनीं दीया मिर्जा ने ट्वीट किया, 'ये बहन का प्यार और दोस्ती है जो आपकी रक्षा करेगा।'

    बिपाशा बसु ने फिल्ममेकर सोहम शाह को रक्षाबंधन की बधाई दी और इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हैप्पी रक्षाबंधन। आपके जैसा भाई पाकर खुशनसीब महसूस करती हूं। बहुत सारा प्यार।'

    Happy Rakshabandhan💃Lucky to have a brother like you @sohamshah1975 ! Love you tons!

    A photo posted by bipashabasu (@bipashabasu) on

    वरुण की नहीं है बहन, फिर भी शूट छोड़ रक्षाबंधन पर लौट आए घर!

    comedy show banner
    comedy show banner