Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spooky Looks: जब इन ख़ूबसूरत 'परियों' को देखकर निकली होगी आपकी चीख

    अनुष्का का ये लुक सिहरन पैदा करने वाला है और 'फ़िल्लौरी' के गोल्डन भूतनी लुक से बिल्कुल अलग है। अनुष्का की नीली आंखों में एक अजीब सा खालीपन महसूस किया जा सकता है।

    By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Wed, 14 Jun 2017 08:29 AM (IST)
    Spooky Looks: जब इन ख़ूबसूरत 'परियों' को देखकर निकली होगी आपकी चीख

    मुंबई। 'फिल्लौरी' के बाद अनुष्का शर्मा ने अपनी अगली होम प्रोडक्शन फ़िल्म 'परी' की शूटिंग शुरू कर दी है। अनुष्का ने इसकी ख़बर अपने ट्विटर एकाउंट से दी है और अपना फ़र्स्ट लुक रिवील किया है।

    अनुष्का का ये लुक सिहरन पैदा करने वाला है और 'फ़िल्लौरी' के गोल्डन भूतनी लुक से बिल्कुल अलग है। अनुष्का के चेहरे पर दाग हैं और नीली आंखों में एक अजीब सा खालीपन महसूस किया जा सकता है। इस लुक को देखकर ही लगता है कि फ़िल्म में परी पर किसी और का क़ब्ज़ा है। फ़िल्म में अनुष्का के साथ बंगाली एक्टर परमब्रत चैटर्जी लीड रोल में हैं। इस हॉरर फ़िल्म से प्रसित रॉय डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं। 'परी' कोलकाता और मुंबई में शूट की जा रही है। अनुष्का की ये तीसरी होम प्रोडक्शन फ़िल्म है। 'एनएच 10' के बाद उनकी दूसरी फ़िल्म 'फिल्लौरी' को भी काफ़ी पसंद किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: जब बेटी त्रिशाला ने कहा, अगर मैं किसी को डेट करूं, तो देखिए संजय का रिएक्शन

    अनुष्का पहली बार किसी फ़िल्म में हांटेड किरदार में दिखायी देंगी। वैसे उनसे पहले कुछ और एक्ट्रेसेज़ हैं, जिन्होंने दर्शकों को डराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

    यह भी पढ़ें: जब फूट-फूटकर रोये सलमान, दर्शकों को गीले हुए रुमाल

    'एलोन' में बिपाशा बसु ने जुड़वा बहनों का रोल निभाया था, जिसमें से एक की डेथ हो जाती है और वो भूत बन जाती है। बिपाशा का घोस्ट लुक काफ़ी डरावना था। 2015 में आई 'एलोन' एक थाई फ़िल्म का रीमेक थी।

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स की ये अजीब आदतें जानकर रह जाएंगे हैरान

     

    वैसे तो सनी लियोनी को पर्दे पर देखकर दर्शक आहें भरते होंगे, मगर 2014 में आयी 'रागिनी एमएमएस 2' में उनका डरावना अंदाज़ देखकर चीख निकल गयी होगी। सेंसुअस सनी इस फ़िल्म में स्पूकी नज़र आयी थीं। इस फ़िल्म के प्रीक्वल में कायनाज़ मोतीवाला ने फ़ीमेल लीड रोल निभाया था। कायनाज़ को भी फ़िल्म में डरावना लुक अपनाना पड़ा था। 

    यह भी पढ़ें: पर्दे पर इन एक्टरों ने चुराए हैं बैंक और लूटी हैं तिजारियां

     

    2013 में आई कन्नन अय्यर डायरेक्टिड 'एक थी डायन' में इमरान हाशमी ने लीड रोल निभाया था, जबकि कोंकणा सेन शर्मा, हुमा कुरैशी और कल्कि कोचलिन फ़ीमेल लीड रोल्स में थीं। कोंकणा और हुमा फ़िल्म में डायन के किरदार में थीं। कोंकणा ने फ़िल्म में मेकअप के बजाए अपनी आवाज़ और अंदाकारी से सिहरन पैदा करने का काम किया। हुमा का डायन वाला रूप फ़िल्म के क्लाइमेक्स में रिवील होता है।

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ये स्टार्स निभा चुके हैं किसानों के किरदार

    विक्रम भट्ट की 2008 की हॉरर फ़िल्म '1920' में अदा शर्मा, जबकि 2012 में आए इसके सीक्वल '1920 ईविल रिटर्न्स' में टिया बाजपेयी ने फ़ीमेल लीड रोल्स निभाए थे। दोनों ही एक्ट्रेसेज़ ने अपने हांटेड किरदारों के लुक्स से दर्शकों को ख़ूब डराया था। दूसरे पार्ट को भूषण पटेल ने डायरेक्ट किया था।

    यह भी पढ़ें: सलमान की ट्यूबलाइट के बाद भारत-चीन युद्ध पर जेपी दत्ता की पलटन

    विशाल भारद्वाज की चिल्ड्रन फ़िल्म 'मकड़ी' (2002) में शबाना आज़मी ने स्पूकी लुक स्पोर्ट किया था। हालांकि उनका किरदार घोस्ट नहीं होता, बस घोस्ट होने की एक्टिंग करता है।