मल्लिका शेरावत ने ब्वॉयफ्रेंड साइरिल से शादी की खबर पर तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपनी शादी की खबरों को बकवास बताया है। मल्लिका के पिता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मल्लिका ने शादी कर ली है।
मुंबई (जेएनएन)। बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपनी शादी की खबरों का खंडन किया है। खबर थी कि मल्लिका ने अपने ब्वॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्जेनफेन्स से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। लेकिन मल्लिका का कहना है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। जब वह शादी करेंगी, तो सबको बता देंगी।
मल्लिका शेरावत ने अपनी शादी की खबरों पर झल्लाकर कहा कि ये सभी खबरें बकवास हैं। उन्होंने ट्वीट किया- 'अफवाहें फैलाना बंद कीजिए। ये सच नहीं है। मैं जिस दिन शादी करूंगी, आप लोगों को जरूर न्योता दूंगी।'
STOP spreading rumors. It's NOT true! The day I get married , you all will be invited :) https://t.co/kNiyf9NXE3
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) May 8, 2016
हालांकि मल्लिका शेरावत यह जरूर मानती हैं कि इस दिनों वह पेरिस के रियल एस्टेट बिजनेसमैन साइरिल ऑक्जेनफेन्स को डेट कर रही हैं। वह उन्हें मुंबई घुमाने की बात भी कह चुकी हैं। लेकिन साइरिल से शादी को लेकर अभी तक उन्होंने कोई बात नहीं कही है।
ट्विंकल ने किया श्री श्री रविशंकर पर 'जोक', अक्षय पर आई मुसीबत
शादी को लेकर ही दूसरे ट्वीट में मल्लिका ने लिखा- 'मेरी शादी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। मैं तो इस समय कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने जा रही हूं।'
दरअसल, मल्लिका शेरावत के पिता मुकेश ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनकी बेटी ने शादी कर दी है। उन्होंने तो यहां तक कहा था कि मल्लिका जल्द शादी की रिसेप्शन भी देने वाली हैं।
बताते चलें कि मल्लिका की एक बार शादी कर चुकी हैं। मल्लिका ने फिल्मों में आने से पहले पंजाब के नाभा क्षेत्र में कैप्टन कर्ण गिल के साथ साल 1997 में शादी की थी और 2001 दोनों का तलाक भी हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।