Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विंकल ने किया श्री श्री रविशंकर पर 'जोक', अक्षय पर आई मुसीबत!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2016 11:52 AM (IST)

    ट्विंकल खन्‍ना ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्‍थापक श्री श्री रविशंकर पर जोक कर अक्षय कुमार की फिल्‍म 'हाउसफुल 3' के लिए मुसीबत खड़ी कर दी हैं।

    मुंबई। ट्विंकल खन्ना के एक चुटकुले पर फिर विवाद खड़ा हो गया है। इस बार ट्विंकल ने 'आर्ट ऑफ लिविंग' के संस्थापक श्री श्री रविशंकर पर जोक कर खुद के लिए मुसीबत मोल ले ली है।

    विवेक ओबेराय का पूरा नाम जान चौंक जाएंगे आप

    पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल जो अब एक स्तंभ लेखक और कवि बन गई हैं, कई बार अपने मजाकिया अंदाज की वजह से विवादों में फंस चुकी हूं। लेकिन श्री श्री रविशंकर पर किया गया मजाक उन्हें भारी पड़ सकता है। हालांकि ये पोस्ट अब ट्विंकल के ट्विटर हैंडल पर नजर नहीं आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्ट ऑफ लिविंग के इंटरनेशनल डायरेक्टर का कहना है कि ट्विंकल के ट्वीट के बाद 'एएलओ' के करोड़ों फॉलोअर्स की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसलिए वो अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 3' का बायकॉट करने के बारे में सोच रहे हैं।

    हालांकि इसके बाद ट्विंकल ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का बिल्कुल नहीं था।

    बता दें कि श्री श्री रविशंकर कुछ दिनों पहले तब सुर्खियों में आए जब उनके कहा कि मलाला युसुफजई को नोबेल पुरस्कार नहीं मिलना चाहिए था। इसके साथ ही श्री श्री रविशंकर ने यह भी बताया कि उन्हें नोबेल पुरस्कार ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया।