Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    धर्मेंद्र बोले, जाटों आरक्षण छोड़ो...

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 17 Jun 2015 11:26 AM (IST)

    आजादी के बाद से आरक्षण देश के सबसे विवादित मसलों में से एक रहा है। राजनीति चमकाने के लिए इसका इस्तेमाल खूब किया जाता है। कइयों का मानना का है कि अगर उसका आधार आर्थिक हो तो बहुतेरे आज भी जातिगत आरक्षण के समर्थन में ही हैं, पर एक्ट्रेस धर्मेंद्र

    मुंबई। आजादी के बाद से आरक्षण देश के सबसे विवादित मसलों में से एक रहा है। राजनीति चमकाने के लिए इसका इस्तेमाल खूब किया जाता है। कइयों का मानना है कि अगर इसका आधार आर्थिक होना चाहिए, तो वहीं बहुतेरे लोग आज भी जातिगत आरक्षण के समर्थन में ही हैं, पर एक्टर धर्मेंद्र इससे इत्तेफाक नहीं रखते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार सनी देओल ने दी जी भर के गाली, देखें वीडियो

    धर्मेंद्र खुद जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं और पिछले दिनों आरक्षण को लेकर जाट व गुर्जरों का आंदोलन काफी तेज रहा था। जब धर्मेंद्र से यह पूछा गया कि जाटों को आरक्षण की क्या दरकार तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं आरक्षण की अवधारणा के ही खिलाफ हूं। मैं उसमें नहीं पड़ता। लोग पता नहीं कब से रिजर्वेशन ही लिए जा रहे हैं। हर कोई मुंह उठाकर आरक्षण की मांग कर रहा है। किस बात का आरक्षण भई। मुझे गुस्सा आता है कि किस बात का रिजर्वेशन भई! अरे आगे आओ, मेहनत करो। अपने हिस्से का सुख-चैन कमाओ। देश को आगे ले जाओ यार। या हमेशा मांगते ही रहना है।'

    दीपिका-रणवीर अगले साल इस महीने कर सकते हैं सगाई

    धर्मेंद्र ने दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के मसले पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। वे कहते हैं, 'घर में ढेरों ट्रॉफियां, सम्मान पड़े हैं। उनके सामने से गुजरता हूं तो वे मुंह चिढ़ाते हैं। लगता है जैसे कह रहे हों कि यार इतनी गर्द चढ़ गई है हमपर.. कभी झाड़ भी तो दिया करो।'

    ओएमजी...सलमान इस फिल्म में बने हैं नवाजुद्दीन के बेगम!

    अमित कर्ण