Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार सनी देओल ने दी जी भर के गाली, देखें वीडियो

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 17 Jun 2015 11:18 AM (IST)

    अभिनेता सनी देओल की फिल्‍म 'मोहल्ला अस्सी' कई महीनों से चर्चा में है, मगर अब तक इसकी रिलीज डेट के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि अब खबर है कि उनकी इस फिल्म का ट्रेलर लीक हो गया है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ टीवी

    मुंबई। अभिनेता सनी देओल की फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' कई महीनों से चर्चा में है, मगर अब तक इसकी रिलीज डेट के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि अब खबर है कि उनकी इस फिल्म का ट्रेलर लीक हो गया है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रश्मि देसाई ने खोला ऐसा राज कि उनके पति के भी उड़ गए होश

    यह फिल्म काशीनाथ सिंह के हिंदी उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर आधारित है। इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लीक हुआ है, जो देखने में काफी आक्रामक नजर आ रहा है। इसके मुताबिक, इस फिल्म की कहानी बताती है कि किस तरह वाराणसी में पर्यटन का व्यवसायिकरण किया जा रहा है। सनी देओल ने इसमें एक पुजारी की भूमिका निभाई है।

    तनुश्री दत्ता की छोटी बहन भी बॉलीवुड में मारने वाली है एंट्री

    ट्रेलर में सनी देओल गालियां भी देते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इससे पहले कभी बड़े परदे पर ऐसा नहीं किया है।मंगलवार को लीक हुए ट्रेलर में इस फिल्म की स्टारकास्ट अश्लील बातें करती दिखाई दे रही है, मगर विवाद का मुद्दा ट्रेलर का एक दृश्य है, जिसमें भगवान शिव सपने में एक भक्त को गाली देकर डांटते दिख रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं, जो सेंसर बोर्ड के मौजूदा सदस्य हैं।