बॉबी डार्लिंग ने अपने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, पीएम से मदद की गुहार
उधर बॉबी डार्लिंग के पति ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए बॉबी पर उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया है।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। छोटे और बड़े परदे पर काम कर चुकी बॉबी डार्लिंग ने अपने पति रमणीक शर्मा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए भोपाल पुलिस में एफआईआर दर्ज़ करवाई है।
साल 2015 में लिंग परिवर्तन करवाने के बाद बॉबी ने भोपाल के बिज़नेसमैन रमणीक शर्मा से शादी की थी और शादी के बाद उन्होंने अपना नाम पाखी शर्मा कर लिया था। पुलिस में की गई एफ आई आर में बॉबी ने आरोप लगाया है कि उनका पति उनके साथ मारपीट करता है और अप्राकृतिक तरीके से शारीरिक संबंध बनाता है। उन्होंने रमणीक, उनके भाई और माँ पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं। बॉबी का कहना है " मैंने सोचा उनकी इस हरकत को मैं अपने प्यार से बदल दूंगी लेकिन मेरे किये हुए यह प्रयास विफल रहे है।" बॉबी पति का घर छोड़ कर अब अपनी माँ के पास दिल्ली चली गई हैं।
यह भी पढ़ें:दिलीप कुमार की तबीयत का हाल जानिए रोज ट्विटर पर शाम 5 बजे
इस बीच बॉबी डार्लिंग ने इस मामले में उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से एक ख़त लिखकर गुहार लगाई है। उधर बॉबी डार्लिंग के पति ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए बॉबी पर उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।