Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलीप कुमार की तबीयत का हाल जानिए रोज ट्विटर पर शाम 5 बजे

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 04 Sep 2017 12:28 PM (IST)

    दिलीप कुमार जुलाई महीने में कुछ दिनों तक लीलावती अस्पताल में भर्ती थे।

    दिलीप कुमार की तबीयत का हाल जानिए रोज ट्विटर पर शाम 5 बजे

    मुंबई। दिलीप कुमार सितंबर माह में कुछ दिनों के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थी। तमाम परेशानियों का सामना करते हुए एक बार फिर से दिलीप कुमार ने अपनी बीमारी को हरा दिया था। अब दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर पल-पल की खबर उनके फैंस को मिलती रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर है। दरअसल, दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर अब लगातार अपडेट किया जाता रहेगा। पीटीआई की खबर के मुताबिक दिलीप कुमार के फैमिली फ्रेंड दिलीप कुमार के अॉफिशियल ट्विटर अकाउंट को फिलहाल के लिए हैंडल करेंगे। इसके जरिए वो 94 साल के वेटरन एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर अपडेट्स देते रहेंगे। इसको लेकर फैमिली फ्रेंड ने ट्विटर पर ट्विट किया है कि, कल शाम को दिलीप साहब के साथ था। भगवान की कृपा से वो स्वस्थ्य हैं। मैं उनकी हेल्थ को लेकर रोज शाम को 5 बजे पोस्ट करता रहूंगा। जब दिलीप साहब पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे तो वो आप सभी से ट्विटर के जरिए इंटरेक्ट करेंगे।

    यह भी पढ़ें: पद्मावती कब देखने मिलेगी, पढ़िए पूरी ख़बर

    आपको बता दें कि, दिलीप कुमार जुलाई महीने में कुछ दिनों तक लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें एक्यूट डिहाइड्रेशन और यूरिन इंफेक्शन हुआ था। शुरू में उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था और बाद में स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया था। वो गुर्दे के संक्रमण से पीड़ित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner