ममता बनर्जी की पार्टी के लिए महिमा चौधरी कर रही हैं प्रचार
1997 में सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं महिमा चौधरी पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। वैसे उनके हाथ में कुछ फिल्मे ...और पढ़ें

मुंबई। 1997 में सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं महिमा चौधरी पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। वैसे उनके हाथ में कुछ फिल्में हैं, मगर आजकल वो कुछ और ही करने में व्यस्त हैं और वो भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए!
वरुण और श्रद्धा के बीच आखिर चल क्या रहा है?
जी हां, दरअसल, जल्द ही सिलिगुड़ी नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं और इसीलिए महिमा आजकल तृणमूल कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करने में व्यस्त हैं। महिमा का जन्म दार्जिलिंग में हुआ था, क्योंकि उनकी मां का परिवार वहीं बसा हुआ है आैर इसीलिए महिमा को प्रचार के लिए लिया गया है।
भारत में 'मर्दानगी' को फिर से परिभाषित करने की है जरूरत : आमिर
वैसे महिमा के हाथ में 'चेस : ए गेम प्लान' और 'दरबार' जैसी कुछ फिल्में हैं, मगर कब रिलीज होंगी, इसका कुछ अता-पता नहीं है। वो काफी समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। मगर कम से कम से ये तो पता चल गया कि आजकल वो कर क्या रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।