बर्थडे: कंगना रनौत से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें, पिता से लेकर प्रेमियों तक को सुना चुकी हैं खरी खोटी
शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन तो कंगना पर मार पीट करने से लेकर काला जादू करने तक का आरोप लगा चुके हैं।
मुंबई। बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को हुआ था, वो आज 29 वर्ष की हो चुकी हैं। कंगना रनौत ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। वह सबसे अधिक कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं। कंगना अपनी खूबसूरती, फ़िल्मों में निभाये गए अपने किरदार के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं।
कंगना हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव से हैं जहां उनके परदादा एक विधायक थे, दादा आईएएस अफ़सर थे, पिता कारोबारी और मां टीचर थीं। मेडिकल की पढ़ाई छोड़कर वो पहले दिल्ली में मॉडल बनीं उसके बाद थिएटर करते-करते मुंबई आ गयीं और एक एक्टिंग कोर्स में दाखिला ले लीं। मेडिकल की पढ़ाई छूटने पर घर वालों से बातचीत बंद हो गई थी, लेकिन 2007 में जब उनकी तीसरी फ़िल्म लाईफ़ इन ए मेट्रो रिलीज़ हुई तो घरवालों से उनकी फिर से सुलह हो गई। आइये उनके बर्थडे पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी ये 5 दिलचस्प बातें...
1. कंगना ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि वो अपने करियर के शुरू के दिनों में बहुत निराश हो चुकी थीं और वो फ़िल्म न मिलने की स्तिथि में सी ग्रेड फ़िल्में करने की सोचने लगीं थीं। लेकिन, गैंगस्टर फ़िल्म मिलने के बाद जैसे उनके करियर को एक दिशा मिली। 2006 में आई अपनी पहली ही फ़िल्म 'गैंगस्टर' से कंगना ने दमदार उपस्तिथि दर्ज करायी। इस फ़िल्म में निभाए गए सिमरन के किरदार के लिए कंगना ने बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड जीता था।
इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार के स्टार सन आरव फिर आये इस मिस्ट्री गर्ल के साथ नज़र, देखें तस्वीरें
2. कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह अपने माता-पिता की अनचाही संतान हैं। उनसे पहले जन्मे एक भाई की 10 दिन बाद ही मौत हो गई थी। उनके माता-पिता फिर एक बेटा चाहते थे। लेकिन, उनकी इच्छा के विरुद्ध वो पैदा हो गयीं। बाद में, कंगना के मुताबिक स्ट्रगल के दौरान उन्होंने रोटी अचार खाकर ही दिन गुजारे हैं क्योंकि उन्हें अपने पिता से आर्थिक सहायता नहीं मिली। उनके पिता नहीं चाहते थे कि कंगना फ़िल्मों में काम करें। इसके बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी।
3. कंगना जब बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहीं थी तो उस समय आदित्य पंचोली ने उन्हें सपोर्ट किया था। दोनों के बीच अफेयर होने की खबरें भी आई। बाद में दोनों अलग हो गए और कंगना ने उन पर शराब के नशे में बदसुलूकी करने का आरोप लगाया था। उसके अलावा शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ भी अपने रिश्ते को लेकर कंगना सुर्ख़ियों में रहीं। अध्ययन तो कंगना पर मार पीट करने से लेकर काला जादू करने तक का आरोप लगा चुके हैं। कंगना भी अपने सो कॉल्ड प्रेमियों को खरी खोटी सुनाने में पीछे नहीं रहीं हैं। कंगना ने रितिक पर और रितिक ने कंगना पर एक दूसरे को ब्लैकमैल और मानिसक रुप से परेशान करने के कई आरोप लगाए। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि इन दोनों सितारों के निजी इमेल, मैसेज और बातें अख़बारों की सुर्खियों में छपने लगी लेकिन अब इस मामले की क़ानूनी जांच चल रही है।
इसे भी पढ़ें: इन 5 फ़िल्मों ने बनाया कंगना रनौत को 'क्वीन', कभी एडल्ट फ़िल्मों के लिए भी रहीं मजबूर
4. 2008 में आई मधुर भंडारकर की फ़िल्म 'फैशन' भी कंगना के जीवन में एक महत्वपूर्ण फ़िल्म है। इस फ़िल्म में कंगना ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवार्ड भी अपने नाम किया। फिर तो जैसे कंगना के करियर की गाड़ी चल ही पड़ी। 2011 में आयी 'तनु वेड्स मनु' से तो जैसे कंगना एक अलग ही मुक़ाम पर पहुंच गयीं। इस फ़िल्म में कंगना एक अलग रंग में दिखी हैं। तनु का उनका किरदार ज़बरदस्त हिट रहा और 2014 की 'क्वीन' ने तो कंगना रनौत को जैसे पंख दे दिए । इस फ़िल्म की रानी मेहरा ने सबका दिल जीत लिया। उनके इस किरदार से कई लड़कियों को प्रेरणा भी मिली। इस फ़िल्म के लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड जीता। इस फ़िल्म में तो कंगना ने वाकई साबित कर दिया कि वो बॉलीवुड की क्वीन हैं।
इसे भी पढ़ें: सोनाक्षी को है पिटने का डर, इसलिए सलमान से नहीं पूछेंगी ये सवाल
5. पिछले दिनों इंडस्ट्री के सबसे पॉवरफुल सेलेब्स में से एक करण जौहर को लेकर जब कंगना सुर्ख़ियों में रहीं और करण ने कंगना पर पलटवार किया तो आपने सुना ही होगा कंगना का दो टूक बयान। उनका यह बयान उनके बारे में सब बता देता है- ''करण अब एक छोटी बेटी के पिता बने है और मैं उम्मीद करती हूं की उस बच्ची के पास भी वुमेन कार्ड, विक्टिम कार्ड, सेल्फ-इंडिपेंडेंट कार्ड...सबकुछ हो। रही बात मेरे बॉलीवुड छोड़ कर जाने की तो मैं आपको बता दूं कि ये इंडस्ट्री बाहर के लोगों को जल्दी से नहीं अपनाती। मैंने कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली, मैंने खुद सबकुछ सिखा है जिसके मुझे पैसे मिलते हैं। मैंने खुद न्यू यॉर्क में अपने आपको पढ़ाया और इस काबिल बनाया। तो मिस्टर जौहर, आप कोई नहीं होते जो मुझे यहां से जाने के लिए कह रहे हो, मैं कहीं नहीं जाउंगी।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।