Birthday Special : फिल्मों ही नहीं, इन क्षेत्रों में भी माहिर हैं 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी
हिन्दी सिनेमा जगत में ड्रीम गर्ल के नाम से मशूहर एक्ट्रेस हेमा मालिनी का शुक्रवार को 67वां जन्मदिन है। अब वो सक्रिय राजनीति में मशरूफ हैं। उन्होंने अ ...और पढ़ें

मुंबई। हिन्दी सिनेमा जगत में ड्रीम गर्ल के नाम से मशूहर एक्ट्रेस हेमा मालिनी का शुक्रवार को 67वां जन्मदिन है। अब वो सक्रिय राजनीति में मशरूफ हैं।
उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 1968 में फिल्म 'सपनों का सौदागर' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई। हेमा ने ज्यादातर फिल्मों में अपने एक्टर पति धर्मेंद्र के अलावा राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया।
रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण को किया हॉट किस
हेमा मालिनी का पूरा नाम हेमा मालिनी चक्रवर्ती है। उनका जन्म तमिलनाडु में हुआ था। फिल्मी जगत में हेमा मालिनी को 'ड्रीम गर्ल' नाम दिया गया।
हेमा जी एक एक्ट्रेस होने के साथ ही बेहतरीन डांसर भी हैं। वो डेढ़ सौ से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिल्म फेयर अवॉर्ड में ग्यारह बार नॉमिनेशन पाने वाली हेमा मालिनी को भारत सरकार की ओर से पद्मश्री भी प्रदान किया गया है।
साल 2003 से लेकर 2009 के बीच मालिनी को राज्यसभा का सदस्य भी मनोनित किया गया। इससे पहले वो नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की चैयरपर्सन भी रहीं।
बड़े पर्दे पर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने वाली 'ड्रीम गर्ल' छोटे पर्दे पर भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं। पुनीत इस्सर के निर्देशन में बना सीरियल 'जय माता की' में हेमा मालिनी मां दुर्गा के रुप में नजर आईं थी। इसके अलावा वो सहारा वन के धारावाहिक में भी नजर आ चुकी हैं।
हेमा मालिनी की यादगार फिल्मों में 'शोले', 'सीता और गीता', 'बागबान', 'देशप्रेमी', 'नसीब', 'त्रिशूल' जैसे नाम शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।