Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो यह है बर्थडे गर्ल आलिया भट्ट का सीक्रेट

    आलिया- मैंने 18 साल की उम्र में काम करना शुरू किया था। अगर 24 साल में करती तब शायद कॅरियर ग्राफ इतना लंबा नहीं होता।

    By Hirendra JEdited By: Updated: Wed, 15 Mar 2017 12:29 PM (IST)
    ...तो यह है बर्थडे गर्ल आलिया भट्ट का सीक्रेट

    स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। आलिया भट्ट का कहना है कि कम या ज्यादा उम्र में काम करने से अहम है आप उस काम में कितना सक्षम हैं। मैं फ़िल्मी दुनिया से हूं, वहां की बात करूंगी। उम्र कोई भी हो क्या आप लोगों का मनोरंजन कर पा रहे हैं? क्या आपमें एक्टर बनने की खूबियां हैं? अगर नहीं तो वहां पर आप निरर्थक साबित होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें दो राय नहीं कि युवावस्था में मुझे प्रतिभा दिखाने के ढेरों अवसर मिल रहे हैं। अक्सर बातचीत के दौरान लोग मुझसे कहते हैं कि तुम बहुत युवा हो। इस उम्र में इतनी मैच्योर कैसे हो? वगैरह-वगैरह। मगर मैं खुद को उम्र से रिलेट नहीं करती। दूसरों की नजर में मैं युवा हूं। मैं अपनी नजरों में अपनी उम्र के मुताबिक हूं। पर हां, कम उम्र में काम करने से आपको इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने का वक्त मिल जाता है। मैंने 18 साल की उम्र में काम करना शुरू किया था। अगर 24 साल में करती तब शायद कॅरियर ग्राफ इतना लंबा नहीं होता।

    इसे भी पढ़ें: सेल्फी लेते समय एक शख़्स ने उन्हें टच करना चाहा, भड़कीं विद्या बालन

    मुझे शादी करके सैटल होने के बारे में भी सोचना होता। हालांकि, अब उस सोच में भी परिवर्तन आया है। अब शादी एक्टर के कॅरियर में बाधा नहीं बनती है।