Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेल्फी लेते समय एक शख़्स ने उन्हें टच करना चाहा, भड़कीं विद्या बालन

    विद्या इस बात से काफी परेशान दिखीं। उन्होंने भारी मन से कहा भी कि हम पब्लिक फिगर है, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं।

    By Hirendra JEdited By: Updated: Wed, 15 Mar 2017 10:53 AM (IST)
    सेल्फी लेते समय एक शख़्स ने उन्हें टच करना चाहा, भड़कीं विद्या बालन

    मुंबई। पिछले दिनों जागरण डॉट कॉम ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि कैसे कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन को क्राउड ने घेर लिया। कोई उनके साथ सेल्फी लेना तो कोई उन्हें करीब से देखना चाह रहा था। श्रुति किसी तरह भीड़ से बच कर निकलीं। ताज़ा मामले में अब कुछ ऐसी ही परेशानी झेलनी पड़ी है जानी-मानी एक्ट्रेस विद्या बालन को।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि, विद्या बालन को कोलकाता एयरपोर्ट पर छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा। मामला तब का है जब विद्या अपनी आने वाली फ़िल्म 'बेगम जान' के प्रमोशन के लिए कोलकाता जा रही थीं। इसी दौरान कोलकाता एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति ने उनके साथ सेल्फी लेनी चाही। लेकिन, उसके बाद जो हुआ वह काफी निराशाजनक है। एक इंटरटेनमेंट  वेबसाइट के मुताबिक, सेल्फी लेते वक्त उस शख्स ने विद्या के कंधे पर हाथ रखना चाहा। इस पर विद्या ने उस शख्स को ऐसा करने से मना कर दिया।

    इसे भी पढ़ें: जितेंद्र के कज़िन ब्रदर नितिन कपूर ने ख़ुदकुशी की

    लेकिन,वो व्यक्ति नहीं माना और फोटो खींचते समय उसने अपना हाथ फिर से विद्या के कंधे पर रख दिया। इस पर विद्या को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने उस पर चिल्लाते हुए कहा कि तमीज में रहिए, ये आप क्या कर रहे हैं। विद्या इस बात से काफी परेशान दिखीं। उन्होंने भारी मन से कहा भी कि हम पब्लिक फिगर है, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं।