Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहारी राय के साथ मिलकर लिट्टी-चोखा की दुकानें खोलेंगे आमिर?

    पीके’ के प्रचार के सिलसिले में पटना पहुंचे आमिर खान ने पटना चिडि़याघर के गेट नं. 1 के पास स्थित राज स्विट्स में लिट्टी-चोखा खाने गए थे। इस दुकान के मालिक बिहारी राय हैं। अपनी पिछली यात्रा में भी आमिर खान ने यहीं लिट्टी-चोखा खाया था। इस दुकान में आमिर

    By rohitEdited By: Updated: Tue, 09 Dec 2014 09:57 AM (IST)

    मुंबई, अजय ब्रह्मात्मज। ’पीके’ के प्रचार के सिलसिले में पटना पहुंचे आमिर खान ने पटना चिडि़याघर के गेट नं. 1 के पास स्थित राज स्विट्स में लिट्टी-चोखा खाने गए थे। इस दुकान के मालिक बिहारी राय हैं। अपनी पिछली यात्रा में भी आमिर खान ने यहीं लिट्टी-चोखा खाया था। इस दुकान में आमिर खान की तस्वीर भी लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक इस बार फिर आमिर खान लिट्टी-चोखा खाने पहुंचे तो बिहारी राय ने उनसे अपनी दुकान में पार्टनरशिप की पेशकश की। बिहारी राय ने 5-7 मिनट की उस मुलाकात में ही लिट्टी-चोखा की चार-पांच दुकानें खोलने और उनमें आमिर खान को पार्टनरशिप का ऑफर किया। आमिर ने उनके ऑफर को गौर से सुना और मुस्करा दिए। इस मुस्कराहट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। क्या आमिर खान के साथ पार्टनरशिप का बिहारी राय का सपना पूरा होगा ?

    आमिर खान की टीम के सदस्य बिहारी राय की इस सोच की दाद दे रहे हैं, लेकिन आमिर खान पेशोपेश में हैं।

    पढ़ें: आमिर ने पत्नी नहीं, इस हीरोइन के लिए खरीदी बनारसी साड़ी

    क्लिक करके जानिए, पीके का सबसे बड़ा राज