Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 10: स्‍वामी ओमजी पर मनु ने उठाया हाथ, मोनालिसा ने दी गाली!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2016 11:30 AM (IST)

    रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' के घर में आज काफी वाद-विवाद देखने को मिलेगा। मनु पंजाबी जहां स्‍वामी ओमजी पर हाथ उठाते हुए नजर आएंगी। वहीं मोनालिस, स्‍वामी ओमजी को गाली देंगी।

    नई दिल्ली। रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के सामने एक-दूसरे का असली चेहरा निकल कर आ रहा है। रविवार के एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को स्वामी ओमजी के सीक्रेट रूम में बिताए कुछ पल दिखाए। इनमें स्वामी ओमजी घरवालों खासतौर पर मोनालिस के बारे में काफी गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखे। ऐसे में मानोलिसा का गुस्सा स्वामी ओमजी पर फूटना लाजिमी था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी ओमजी घरवालों के सामने मोनालिसा को अपनी बेटी मानते हैं। लेकिन सीक्रेट रूम में स्वामी, मोना के बारे में जो कहते हुए सुने गए, उससे लगता है कि वह घरवालों के सामने ढोंग करते हैं। दरअसल, मोना सुबह उठते ही डांस करने लगती हैं। मोना को ऐसा करते देख स्वामी ने कहा, 'अरे मोना ये क्या कर रही हो। बुढ़ापे में जवानी आ रही है। ऐसा करने से तुम जवान नहीं हो जाओगी।'

    बिग बॉस 10: घर से बाहर होने से पहले बानी से भिड़े नवीन कुमार

    इससे साफ हो गया कि स्वामी, मोना को असल में अपनी बेटी की तरह नहीं मानते हैं। रविवार के एपिसोड के आखिर में दिखाया गया कि मनु पंजाबी, स्वामी ओमजी पर हाथ उठा रहे हैं। मनु काफी गुस्से में हैं। इतने गुस्से में कि उन्होंने स्वामी को मारने के लिए हाथ तक उठा लिया। दरअसल, मनु, मोना को अपना अच्छा दोस्त मानते हैं। एक टास्क के दौरान तो मोना ने सबके सामने मनु को किस भी कर दिया था। ऐसे में मोना के खिलाफ जो स्वामी ने कहा, उसे सुन मनु को गुस्सा आना ही था।

    इधर मोना को भी अब स्वामी की सच्चाई पता चल गई है। आज के मोना, स्वामी को खूब खरी-खरी सुनाते हुए नजर आएंगी। रविवार के एपिसोड के अंत में दिखाया गया कि मोना, स्वामी को गालियां दे रही हैं। मोना ने कहा, 'तुम जो मेरे कंधे पर हाथ रखते हो, मुझे क्या कुछ समझ में नहीं आता है। बुड्ढे साले तुमने मुझे समझा क्या है।'

    नोटबंदी को लेकर सलमान खान का पीएम मोदी पर जोरदार कमेंट!

    'बिग बॉस 10' को अभी तक अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही है। इसके कई कारण हैं। लेकिन ऐसा हो सकता है कि स्वामी ओमजी से मनु और मोनालिसा के भिड़ने से शो का कुछ फायदा ही हो।