बिग बॉस 10: घर से बाहर होने से पहले बानी से भिड़े नवीन कुमार
नवीन का मानना है कि लोग उन्हें एक फाइटर के तौर पर याद रखेंगे। उन्होंने हर किसी को सहयोग देने के लिए शुक्रिया कहा।
नई दिल्ली। बिग बॉस के घर से एक और इंडियावाला बाहर हो गया। ऐसा लग रहा है कि इंडियावालों को चुन-चुनकर घर से बाहर किया जा रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो कुछ हफ्ते बिग बॉस के घर में सिर्फ सेलेब्रिटी ही रह जाएंगे। इस बार इंडियावालों की टीम के सदस्य नवीन प्रकाश को घर से बाहर कर दिया गया है। पेशे से एक प्रोफेसर नवीन का हरदम बदलता व्यवहार सभी के लिए हैरानी वाला बना हुआ था। घर से बाहर निकलने से पहले एक टास्क के दौरान नवीन प्रकाश का वीजे बानी से विवाद भी हुआ।
नवीन इस शो में आमजन की ताकत सेलेब्रेटी के बराबर दिखाने के उद्देश्य से आए थे। नवीन ने कहा, 'बिग बॉस जैसे शो का हिस्सा बनना ही अपने आप में बड़ी बात है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि सेलेब्रेटी को मैं चुनौती दे पाऊंगा। वहीं सलमान खान जैसे स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करना एक सपने के सच होने जैसा है। यह मेरे लिए जिंदगी भर याद रखने वाली बात होगी।'
बिग बॉस के घर में 'वॉयलेंस', टास्क के दौरान कंटेस्टेंट ज़ख़्मी!
शो में नवीन की दोस्ती मनु पंजाबी, मनवीर गुर्जर, लोपामुद्रा और मोनालीसा से रही। घर से बाहर निकलने से पहले नवीन ने बताया कि वह मोना और लोपा के बेहद करीब थे, जिनकी उन्हें बेहद याद आएगी। उन्होंने कहा, 'शो से जाने के दौरान मैं अपने साथ कई तरह की यादें लेकर जा रहा हूं। मैं खुश हूं कि दोस्तों के रूप में मनवीर, मनु और मोना मिली है।'
नवीन का मानना है कि लोग उन्हें एक फाइटर के तौर पर याद रखेंगे। उन्होंने हर किसी को सहयोग देने के लिए शुक्रिया कहा। बिग बॉस के घर से अब तक इंडियावाले ही बाहर हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।