Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन ने लता मंगेशकर को रुलाया!

    जी हां, सुर कोकिला लता मंगेशकर महानायक अमिताभ बच्चन की वजह से रोने पर मजबूर हो गईं। दरअसल केबीसी-8 के ग्रैंड फिनाले में अमिताभ बच्चन ने कुछ पंक्तियां बोलीं, जिन्हें सुनकर लता मंगेशकर की आंखें भर आईं। खुद इस दिग्गज गायिका ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी।

    By rohitEdited By: Updated: Tue, 18 Nov 2014 10:14 AM (IST)

    मुंबई। जी हां, सुर कोकिला लता मंगेशकर महानायक अमिताभ बच्चन की वजह से रोने पर मजबूर हो गईं।

    दरअसल केबीसी-8 के ग्रैंड फिनाले में अमिताभ बच्चन ने कुछ पंक्तियां बोलीं, जिन्हें सुनकर लता मंगेशकर की आंखें भर आईं। खुद इस दिग्गज गायिका ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी।

    लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, 'नमस्कार, मैं कौन बनेगा करोड़पति का आखिरी एपिसोड देख रही थी...कार्यक्रम बहुत अच्छा हुआ। अमित जी ने हमेशा की तरह कार्यक्रम को शानदार बनाया। कार्यक्रम के समारूप में अमित जी ने दो पंक्तियां कहीं, वो थीं-मोहब्बत करनेवाले कम न होंगे, तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे। अमित जी को ये पंक्तियां कहते हुए सुनके मेरी आंखें भर आईं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद लता मंगेशकर ने लिखा, 'अमित जी मेरे दिल में आपके लिए खास जगह है, मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूं, ईश्वर आपको हमेशा खुश रखे, दीर्घायु करे और सेहतमंद रखे, यही मेरी मंगल कामना। तथास्तु।'

    बिग बी ने भी ट्वीट करके लता मंगेशकर की शुभकामनाओं का जवाब दिया, 'लता जी.. मेरे पास शब्द नहीं हैं कि किस तरह आपको धन्यवाद दूं..आपका आशीर्वाद हमारे लिए धन्य हो गया..!!'

    पढ़ें: अमिताभ बच्चन को जया की वजह से शाहरुख से मांगनी पड़ी माफी

    पढ़ें: जब मोहम्मद रफी से हुआ लता मंगेशकर का झगड़ा