Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यश चोपड़ा के जन्मदिन पर बिग बी ने कुछ यूं किया उन्हें याद

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 27 Sep 2015 11:31 AM (IST)

    बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिवंगत फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा को उनके 83वें जन्मदिन पर याद किया। यश चोपड़ा के साथ 'दीवार', 'कभी कभी', 'त्रिशूल', 'काला पत्थर', 'सिलसिला', 'मोहब्बतें', 'वीर जारा' और 'बंटी और बबली' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले अमिताभ ने ट्विटर पर इन फिल्मों के कुछ पोस्टर्स

    मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिवंगत फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा को उनके 83वें जन्मदिन पर याद किया।

    लोपेज की सेक्स टेप दुनिया को दिखाना चाहते हैं उनके पूर्व पति

    यश चोपड़ा के साथ 'दीवार', 'कभी कभी', 'त्रिशूल', 'काला पत्थर', 'सिलसिला', 'मोहब्बतें', 'वीर जारा' और 'बंटी और बबली' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले अमिताभ ने ट्विटर पर इन फिल्मों के कुछ पोस्टर्स और यश चोपड़ा के साथ कुछ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बी ने इन तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, 'यश जी का जन्मदिवस। यश चोपड़ा और शानदार वक्त साथ गुजरे।'

    साथ ही उन्होंने यश चोपड़ा के भतीजे और फिल्म मेकर रवि चोपड़ा को भी याद किया, जिनका जन्मदिन भी आज ही होता है। बिग बी ने लिखा, 'यश चोपड़ा जी का जन्मदिन भी अपने भतीजे रवि चोपड़ा के जन्मदिन पर ही पड़ता है। उनके साथ भी मैंने अच्छा वक्त गुजारा।'

    बिग बी, यश चोपड़ा और उनके परिवार के काफी करीबी रहे हैं।

    2012 में यश चोपड़ा को डेंगू हो जाने से उनका निधन हो गया था जबकि दो साल पहले रवि चोपड़ा फेफड़ों के कैंसर के चलते इन दुनिया को अलविदा कह गए।

    ईशा देओल की फिल्म को ऑस्कर में मिली लेटरल एंट्री