Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख़ के बाद सलमान, 'टाइगर' को घेरने का बन रहा है ये प्लान

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2016 03:24 PM (IST)

    शाहरुख़ खान और भंसाली का टकराव पिछले साल दिसंबर में हम देख चुके हैं जब बाजीराव मस्तानी ने कलेक्शन के मामले में दिलवाले को पीछे छोड़ दिया था। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। संजय लीला भंसाली का कॉन्फिडेंस कमाल का है और फिर साथ में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी हो तो वो और बढ़ जाता है। यही कारण है कि शाहरुख़ खान से बॉक्स ऑफिस पर टकराने के बाद अब वो सलमान खान से मुकाबला करने का मन बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों यशराज फिल्मस ने ऐलान किया था कि सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर जिन्दा है 2018 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इस बीच खबर है कि संजय लीला भंसाली का ऐतिहासिक प्यार यानि रणवीर-दीपिका और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पद्मावती 2018 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जा सकती है जिसकी घोषणा भंसाली जल्द ही कर सकते हैं। पद्मावती की शूटिंग इस साल नवम्बर में शुरू होगी और जिस तरह से भंसाली समय लेकर फिल्म बनाते है उसमे एक साल से ज्यादा का वक्त लगेगा जबकि सलमान खान को कबीर खान की ट्यूबलाइट की शूटिंग पूरी करने के बाद तुरंत टाइगर जिन्दा है के लिए शूटिंग शुरू करनी है।

    क्या सिद्धार्थ- कटरीना की केमिस्ट्री से आलिया भट्ट को है जलन ?

    शाहरुख़ खान और भंसाली का टकराव पिछले साल दिसंबर में हम देख चुके हैं जब बाजीराव मस्तानी ने कलेक्शन के मामले में दिलवाले को पीछे छोड़ दिया था। ट्रेड सर्किल में माना गया कि दो बड़ी फिल्मों के टकराव से नुकसान तो होना ही था।