क्या सिद्धार्थ- कटरीना की केमिस्ट्री से आलिया भट्ट को है जलन ?
आलिया दो दिन पहले लन्दन गई और जाते जाते कह गई कि वो वापस आने के बाद फिल्म जरूर देखेगी। ...और पढ़ें

मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है। लेकिन लगता है इन दिनों दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। तभी तो देखिये आलिया भट्ट ने अब तक एक बार भी नहीं देखी है 'बार बार देखो' .
खबर है कि फिल्म बार बार देखो में जिस तरह की केमिस्ट्री सिद्धार्थ और कटरीना की रही और प्रमोशन के दौरान जिस तरह से दोनों के बीच नजदीकियां रही वो आलिया भट्ट को नागवार गुजरी है और इसका सबूत भी मिल गया जब आलिया ने खुद कहा कि उन्होंने अब तक बार बार देखो नहीं देखी है। इसके पीछे आलिया का तर्क उनका बहुत ही बिजी शेड्यूल होना है। आमतौर पर जब भी किसी की फिल्म आती है तो लोग अपने करीबियों को रिलीज से पहले ही फिल्म दिखाना शुरू कर देते है। सिद्धार्थ और कटरीना ने भी अपनी फिल्म की लगभग तीन अलग-अलग बार स्क्रीनिंग आयोजित की थी। इस दौरान आलिया मुम्बई में ही थी।
जान कर हो जाएंगे हैरान जब पता चलेगा इन्होंने सिखाई थी विराट कोहली को क्रिकेट !
'बार-बार देखो को रिलीज हुए लगभग दो हफ्ते होने वाले हैं, ऐसे में दो दिन पहले तक मुम्बई में रही आलिया को इतना क्या काम था जो वो अपने करीबी दोस्त की फिल्म को नहीं देख पाई। आलिया दो दिन पहले लन्दन गई और जाते जाते कह गई कि वो वापस आने के बाद फिल्म जरूर देखेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।