जान कर हो जाएंगे हैरान जब पता चलेगा इन्होंने सिखाई थी विराट कोहली को क्रिकेट !
उन्होंने दावा किया कि इन सारे खिलाडियों के वीडियो उनके पास हैं जिसमे वो क्रिकेट और मुक्केबाजी सीखा रहें हैं। ...और पढ़ें

मुंबई। अपनी फिल्म 'ऍम एस जी - द वारियर: लॉयन हार्ट' के साथ बॉलीवुड में एक बार फिर कदम रखने जा रहे बाबा गुरूमीत राम रहीम ने कहा है कि विराट कोहली सहित कई क्रिकेटरों और मुक्केबाज़ विजेंद्र सिंह को उन्होंने खेल के गुर सिखाये हैं और इसके सबूत भी उनके पास हैं।
फिल्म के म्यूजिक लांच के सिलसिले में मुम्बई आये राम रहीम के मुताबिक क्रिकेटर विराट कोहली, युसूफ पठान, ज़हीर खान, शिखर धवन, जगदीश नेहला और मुक्केबाज़ विजेंद्र सिंह सब उनके सिखाये हुए हैं। राम रहीम कहते हैं " मेरे अंदर नेचुरल और भगवान् का पॉवर है जिसकी वजह से हम ए टू जेड सारे काम कर लेते हैं। हमें क्रिकेट और मुक्केबाज़ी भी आती है तभी तो हमने क्रिकेटर विराट कोहली, युसूफ पठान, ज़हीर खान, शिखर धवन, जगदीश नेहला सहित कई और खिलाड़ियों के सबसे पहले क्रिकेट की कोचिंग दी थी। " डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम के मुताबिक इन सारे खिलाडियों का खेलों के प्रति रुझान हमारी देखरेख में हुआ है। इनमें से कुछ तो तब बहुत दुबले-पतले भी हुआ करते थे।
' मिर्ज़िया' के लिए खुलेगी अब दस करोड़ की झोली
.jpg)
उन्होंने दावा किया कि इन सारे खिलाडियों के वीडियो उनके पास हैं जिसमे वो क्रिकेट और मुक्केबाजी सीखा रहें हैं। बाबा के मुताबिक "अब भले ये लोग बड़े बन गए हैं और हमारा नाम नहीं लेते। कोई बात नहीं। उनकी मर्ज़ी लेकिन हमारे पास तो सबूत है। समय के साथ लोगों की सोच बदल जाती है और इसके लिए वो कुछ नहीं कर सकते।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।