Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधु विनोद चोपड़ा की वजह से संजय दत्त वापसी में देर

    By ManojEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2016 08:14 PM (IST)

    संजय के खाते में इस समय मुन्नाभाई 3, टोटल धमाल, खलनायक रिटर्न्स और रोहित जुगराज की एक अनटाइटल्ड फिल्म , गिरीश मालिक की टोरबाज़ और विधु विनोद चोपड़ा के प्रोडक्शन की एक और फिल्म शामिल हैं।

    Hero Image

    संजय मिश्रा, मुंबई । संजय दत्त ने जेल से बाहर आने के बाद लगभग आधा दर्जन से ज्यादा फ़िल्में साइन कर ली लेकिन अब तक कोई भी फिल्म फ्लोर पर नही गयी है। इस साल शूटिंग का मौका भी मिलने वाला था लेकिन आड़े आ गए विधु विनोद चोपड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर थी कि संजय सबसे पहले विधु विनोद चोपड़ा के बहन शेली की डेब्यू फिल्म 'मार्को भाऊ' की शूटिंग करने वाले थे लेकिन विधु को शेली की तैयार स्क्रिप्ट पसन्द नहीं आयी और विधु ने खुद स्क्रिप्टिंग का काम अपने हाथ ले लिया जिस वजह से अब ये फिल्म अगले साल अप्रैल में शुरू होगी। विधु चोपड़ा ने मामी फिल्म महोत्सव के दौरान इस बात का खुलासा किया कि मार्को भाऊ अब मार्च या अप्रैल महीने में फ्लोर पर जायेगी।उन्होंने बताया "हम अभी मार्को भाऊ की स्क्रिप्ट के तैयार होने का इंतज़ार कर रहें हैं। काम पूरा हो जाने के बाद ही शूटिंग की तैयारियों में जुट जाएंगे। फिलहाल मैं और अभिजात जोशी फिल्म की फाइनल स्क्रिप्टिंग का काम पूरा करने में लगें हैं।"

    अजय की 'शिवाय' का सिंगल थिएटर्स पर धमाका, पहले दिन कमाए इतने करोड़

    संजय के खाते में इस समय मुन्नाभाई 3, टोटल धमाल, खलनायक रिटर्न्स और रोहित जुगराज की एक अनटाइटल्ड फिल्म , गिरीश मालिक की टोरबाज़ और विधु विनोद चोपड़ा के प्रोडक्शन की एक और फिल्म शामिल हैं। संजय की कोई भी फिल्म अब तक फ्लोर पर नहीं है।