Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमा ने कहा, 'बसंती' और 'ड्रीम गर्ल' तो मेरे सरनेम बन गए हैं

    By Edited By:
    Updated: Mon, 06 Jan 2014 04:36 PM (IST)

    मुंबई। एक्ट्रेस हेमा मालिनी के लिए इन दिनों दोहरी खुशी का वक्त हैं। एक तो उनकी छोटी बेटी आहना की शादी करीब है और ड्रीम गर्ल इसके जश्न की तैयारियों में जुटी हैं। वहीं हाल ही में उनकी फिल्म शोले का 3डी वर्जन धूम मचा रहा है।

    मुंबई। एक्ट्रेस हेमा मालिनी के लिए इन दिनों दोहरी खुशी का वक्त हैं। एक तो उनकी छोटी बेटी आहना की शादी करीब है और ड्रीम गर्ल इसके जश्न की तैयारियों में जुटी हैं। वहीं हाल ही में उनकी फिल्म शोले का 3डी वर्जन धूम मचा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : ड्रीम गर्ल संग कॉमेडी नाइट्स की मस्ती, ताजा हुईं शोले की यादें

    शोले की सफलता पर हेमा कहती हैं, मेरे फैंस मुझे ड्रीम गर्ल और बसंती इन दो नामों से बुलाते हैं। ये एक तरह से मेरे सरनेम जैसे ही हो गए हैं। मेरी मम्मी ने मुझे हमारा फैमिली नेम चक्रवर्ती नहीं लगाने दिया। अनंत स्वामी जी जिन्होंने मुझे ड्रीम गर्ल की उपाधि दी और वह लोगों की जुबान पर चढ़ गया। इसके बाद रमेश सिप्पी जी ने मुझसे बसंती का रोल करवाया और यह मेरा दूसरा नाम हो गया।

    बसंती किरदार की लोकप्रियता के बारे में उनका कहना है, मुझे लगता है कि इस किरदार के चुलबुलेपन ने लोगों को अपील किया। हेमा की रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म सीता और गीता बीजेपी लीडर अटल बिहारी वाजपेयी को भी बहुत पसंद है। वह बताती हैं जब मैं पहली बार अटल जी से मिली तो उन्होंने मेरी तरफ देखा नहीं। वे शरमा रहे थे और असहज लगे। मुझे आश्चर्य हुआ तो मैंने उनकी टीम से पूछा कि ऐसा क्यों तो पता चला कि वह मेरी फिल्म सीता और गीता के बहुत बड़े फैन हैं। अटल जी ने वह फिल्म 25 बार देखी है।

    हेमा ने बताया 'आहना की शादी 2 फरवरी को है। हम सभी बहुत उत्साहित हैं। मुझे ऐसा नहीं लग रहा है कि मेरी एक और बेटी मुझसे दूर जा रही है बल्कि मुझे तो अलग रहा है जैसे हमारे परिवार से दो बेटे जुड़े हैं। दोनों ईशा और आहना के जीवनसाथी बहुत लविंग, केअरिंग हैं। उनका धरमजी और मुझसे काफी लगाव है।'

    उन्होंने आगे कहा,मैंने शोले के 3 डी वर्जन का कुछ हिस्सा देखा और धरमजी ने पूरी 3 डी फिल्म देखी। हम दोनों को ही पसंद आई। बंदूकों से निकली गोलियां जैसे दर्शकों के चेहरे की तरफ जा रही हो और दौड़ते हुए घोड़े स्क्रीन पर अलग ही रोमांच दिखा रहे हैं। मुझे लगता है हमें समय के साथ इस तरह आगे बढ़ना ही चाहिए। (नई दुनिया)

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर