Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ड्रीम गर्ल' संग कॉमेडी नाइट्स की मस्ती, ताजा हुई 'शोले' की यादें

    By Edited By:
    Updated: Sat, 04 Jan 2014 10:34 AM (IST)

    मुंबई। 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के मेहमान रितिक रोशन, शाहरुख खान,प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद अब ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी शो की शोभा बढ़ाने के लिए आईं हैं। जी हां हेमा मालिनी ने शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराके इसकी शान बढ़ा दी। हेमा जी अपनी फिल्म शोले 3डी के प्रमोशन के लिए आईं थीं।

    मुंबई। 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के मेहमान रितिक रोशन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद अब ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी शो की शोभा बढ़ाने के लिए आई हैं। जी हां हेमा मालिनी ने शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराके इसकी शान बढ़ा दी। हेमा जी अपनी फिल्म शोले 3डी के प्रमोशन के लिए आईं थीं। अब तक इस शो में अधिकतर नए स्टार्स ने ही अपने जलवे बिखेरे थे, लेकिन पुराने स्टार्स की बात ही कुछ और है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : कपिल भी हुए केजरीवाल के फैन, कॉमेडी नाइट्स में बुलाएंगे

    कपिल ने बहुत पहले कहा था कि वे हेमा जी को शो का मेहमान बनाना चाहते हैं। हेमा जी के आने से पूरे शो का माहौल शोले फिल्म की कहानी बयां करने लगा। दादी यानी अली असगर ने बसंती बनकर हेमा जी का खूब मनोरंजन किया तो वहीं,पलक के भाई ने गब्बर का किरदार निभाया। सबने हेमा जी के साथ शोले की पुरानी यादें ताजा कर दी। कपिल शर्मा की बड़े होंटों वाली बीवी बिंट्टू ग्लैमरस कपड़ों में नजर आईं।

    गौरतलब है कि इससे पहले कपिल ने कहा था कि वे साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को भी शो में बुलाना चाहते हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर