कृति सेनोन और आयुष्मान खुराना ने खोला ' बर्फी ' का डिब्बा , ये है रिलीज़ डेट
कृति सेनोन का वैसे ही इन दिनों उत्तर प्रदेश से काफी लगाव हो गया है। बरेली की बर्फी के बाद वो लखनऊ सेन्ट्रल नाम की फिल्म में भी नज़र आयेगीं।
मुंबई। कुछ दिनों से आयुष्मान खुराना और कृति सेनोन उत्तर भारत में घूम-घूम कर शूगर होने की परवाह किये बगैर मीठी मीठी बर्फियां खा रहे थे लेकिन लोगों को ये 'मिठाई' अगले साल जुलाई से पहले खाने नहीं मिलेगी।
' मिठाई ' यानि ' बरेली की बर्फी ', जिसकी रिलीज़ डेट तय कर दी गई है। कृति और आयुष्मान की ये चुलबुली रोमांटिक स्टोरी अगले साल 21 जुलाई को बड़े परदे पर आएगी। अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्टेड इस फिल्म में राजकुमार राव भी है जो कृति और आयुष्मान की प्रेम कहानी का तीसरा कोण होंगे। फिल्म उत्तर प्रदेश की एक फन लविंग लड़की की कहानी है जिसके पिता की एक मिठाई की दुकान होती है और आयुष्मान का एक प्रिंटिंग प्रेस। पिछले दिनों इस फिल्म की लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई शहरों में शूटिंग की गई है।
परिणीति चोपड़ा ने आदित्य रॉय कपूर पर मारा ये करारा ताना !
कृति सेनोन का वैसे ही इन दिनों उत्तर प्रदेश से काफी लगाव हो गया है। बरेली की बर्फी के बाद वो लखनऊ सेन्ट्रल नाम की फिल्म में भी नज़र आयेगीं।फिलहाल उनकी सुशांत सिंह राजपूत के साथ राबता रिलीज़ होने वाली है जबकि आयुष्मान, परिणीति चोपड़ा के साथ अपनी फिल्म मेरी प्यारी बिंदु का इंतज़ार कर रहे हैं।#BareillykiBarfi coming to spread some sweetness on 21st July 2017 😁 @BRStudiosLLP @JungleePictures @BareillyKiBarfi pic.twitter.com/HfQbx90GX0
— Kriti Sanon (@kritisanon) November 28, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।