Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज से हुई लंबी पूछताछ, खुद को बताया निर्दोष

    टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत दम घुटने से हुई थी।

    By Manish NegiEdited By: Updated: Sun, 03 Apr 2016 11:16 AM (IST)

    नई दिल्ली। टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उनके मौत के कारणों का पता चला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत दम घुटने से हुई थी। सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि ये एक सुसाइड केस है। हालांकि मौत के दूसरे कारणों के इन्कार भी नहीं किया जा सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर प्रत्यूषा की मौत के 24 घंटों बाद भी प्रत्यूषा की मौत की वजहों का पता नहीं चल सका है।

    अंतिम संस्कार हुआ

    टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी का आज पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया। घर वालों की मर्जी के अनुसार ही अंतिम संस्कार के समय प्रत्युषा को उनके द्वारा अपनी शादी के लिए आर्डर किए गए लहंगे को पहनाया गया था।

    निर्दोष हैं राहुल- वकील

    राहुल राज के वकील नीरज गुप्ता ने प्रत्यूषा और राहुल के बीच अनबन की खबरों से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल निर्दोष है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है, ऐसे में राहुल को अभी से ही दोषी ठहराना गलत है। वकील ने बताया कि सुसाइड से पहले राहुल और प्रत्यूषा के बीच कोई झगड़ा नहीं हआ। दोनो एक दूसरे के साथ काफी खुश थे।

    हिरासत में राहुल राज

    पुलिस ने मामले में प्रत्यूषा के ब्वायफ्रेंड राहुल राज को हिरासत में लेकर 14 घंटे पूछताछ की। राहुल राज से बांगुर नगर पुलिस थाने में पूछताछ हुई। इस दौरान राहुल ने खुद को बेकसूर बताया है। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में बेकसूर हूं।

    सलमान के पास लौटीं कट्रीना, मुश्किल में एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने फिर की मदद!

    माना जा रहा है कि अपने ब्वायफ्रेंड राहुल राज सिंह के साथ हो रही घटनाओं के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। राहुल राज को पिछले कुछ दिनों से जिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा था, उससे प्रत्यूषा गहरे अवसाद में थीं। करीबी सूत्रों का कहना है कि दोनों गहरे रिश्ते में थे और जल्द ही शादी करने वाले थे।

    हत्या की आशंका

    प्रत्यूषा की दोस्त काम्या पंजाबी और टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने हत्या का शक जताया है। विकास गुप्ता का ने कहा कि प्रत्यूषा की नाक और चेहरे पर चोट के कुछ निशान थे। वहीं काम्या पंजाबी ने कहा है कि प्रत्यूषा को कोई वित्तीय समस्या नहीं थी। उन्होंने कहा कि वो अपने रिश्ते को लेकर काफी दुखी थी।

    ये भी पढ़ें- जिया ने चिंट्ठी में बयां किया था बेवफाई का दर्द

    गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को 24 वर्षीय प्रत्यूषा का शव कांदिवली स्थित उनके फ्लैट में पंखे से लटका मिला। उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

    इस साल के शुरू में भी उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ लोग उनके घर में घुसे और खुद को पुलिस एजेंट बताकर उनसे छेड़खानी की। उनकी शिकायत पर कांदिवली पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी।

    24 साल की प्रत्यूषा मूल रूप से जमशेदपुर की रहने वाली थीं। प्रत्यूषा बालिका वधू में लीड रोल करने के अलावा वे बिग बॉस कंटेस्टेंट रही हैं। इसके अलावा उन्होंने ससुराल सिमर का और हम हैं न जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया था। प्रत्यूषा 'हम हैं न, ससुराल सिमर का' जैसे कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी हिस्सा लिया था।

    किसने क्या कहा

    अभिनेता एजाज खान ने कहा कि प्रत्यूषा ने खुदकुशी नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गयी है।

    वहीं डॉली बिन्द्रा ने कहा कि प्रत्यूषा कमजोर लड़की नहीं थी। कहीं न कहीं उसकी मौत के पीछे साजिश है