Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप जानते हैं 'बाहुबली' की ये दिलचस्प बातें?

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jul 2015 02:22 PM (IST)

    फिल्म 'बाहुबली' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त इंतजार था। शुक्रवार को यह फिल्म थिएटर में रिलीज हुई तो दर्शकों का रिस्पॉन्स बहुत ही बढ़िया रहा। फिल्म को देश की सबसे महंगी फिल्म में से एक माना जा रहा है। बताया गया था कि फिल्म का बजट करीब सवा सौ करोड़

    मुंबई। फिल्म 'बाहुबली' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त इंतजार था। शुक्रवार को यह फिल्म थिएटर में रिलीज हुई तो दर्शकों का रिस्पॉन्स बहुत ही बढ़िया रहा।

    'बाहुबली' ने रचा इतिहास, पहले ही दिन कमा डाले 50 करोड़

    फिल्म को देश की सबसे महंगी फिल्म में से एक माना जा रहा है। बताया गया था कि फिल्म का बजट करीब सवा सौ करोड़ रुपए है। यह एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है।

    इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, रमैया कृष्णा, अनुष्का और तमन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे देशभर के चार हजार सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।

    दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासी जिज्ञासा भी है। आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

    -'बाहुबली' ने रीजनल सिनेमा के दायरे को तोड़ते हुए देशभर में अपने लिए एक माहौल बनाया है। इस तमिल-हिन्दी फिल्म को बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर देशभर में प्रमोट कर रहे हैं।

    -'बाहुबली' बड़े बजट की फिल्म है। सितारों से लेकर फिल्म के सेट और यहां तक की उनके प्रॉप तक पर खूब पैसा खर्च किया गया है।

    -'बाहुबली' के लीड एक्टर प्रभास ने इस फिल्म के लिए पहाड़ पर चढ़ना सीखा। इस अभ्यास को उन्होंने अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है।
    -'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजमौली ने वाटरफॉल सीक्वेंस की शूटिंग 109 दिनों तक की।
    -'बाहुबली' के लिए पहली बार विशेष तौर पर एक संग्रहालय बनवाया गया जिसमें हथियार, कपड़े और बाकी चीजें जुटाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फोर्स 2' में सोनाक्षी सिन्हा निभाएंगी रॉ एजेंट का कैरेक्टर