'बाहुबली' ने रचा इतिहास, पहले ही दिन कमा डाले 50 करोड़
एसएस राजमौली की साउथ इंडियन फिल्म 'बाहुबली' को देश में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने कल रिलीज के दिन ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच डाला है। पहले दिन फिल्म ने भारत में 50 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है। इसके साथ ही ये भारत में
मुंबई। एसएस राजमौली की साउथ इंडियन फिल्म 'बाहुबली' को देश में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने कल रिलीज के दिन ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच डाला है। पहले दिन फिल्म ने भारत में 50 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है।
कट्रीना को सरप्राइज बर्थडे पार्टी देंगे रणबीर कपूर!
इसके साथ ही ये भारत में अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'बाहुबली ने इतिहास रचा। सभी वर्जन में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड तोड़ा। भारत में 50 करोड़। अद्भुत और बेमिसाल।'
सभी भाषाओं में फिल्म ने 50 करोड़ रुपये बटोरे जबकि हिन्दी वर्जन ने 5.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हिन्दी में डब की गई किसी फिल्म में सबसे ज्यादा कलेक्शन 'बाहुबली' ने किया है। तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'बाहुबली (हिन्दी) शुक्रवार को 5.15 करोड़। हिन्दी में डब की गई फिल्म का सबसे ज्यादा बिजनेस। शानदार।'
एक तरफ जहां साउथ के थिएटर औसतन 90 से 100 फीसदी फुल रहे तो भारत के बाकी हिस्सों में ये आंकड़ा 55 फीसदी से ज्यादा रही।
'बाहुबली' में प्रभास, राणा दग्गुबाती और तमन्ना भाटिया मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म को दुनियाभर में रिलीज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।