Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बॉलीवुड के इस 'बाहुबली' के साथ फ़िल्म में नज़र आएंगी तमन्ना

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 08 Mar 2017 04:29 PM (IST)

    तमन्ना अगले महीने रिलीज़ हो रही बाहुबली- द कन्क्लूज़न में प्रभास और राणा डग्गूबाती के साथ दिखाई देंगी।

    अब बॉलीवुड के इस 'बाहुबली' के साथ फ़िल्म में नज़र आएंगी तमन्ना

    मुंबई। 'बाहुबली- द बिगिनिंग' में निभाए गए फ़ीमेल लीड रोल ने तमन्ना भाटिया को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया है। बॉलीवुड में तमन्ना की अगली फ़िल्म जॉन अब्राहम के साथ है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, तमन्ना अब जॉन के साथ एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म कर रही हैं, जिसका टाइटल फिलहाल चोर निकल के भागा रखा गया है। फ़िल्म में तमन्ना एयर होस्टेस के किरदार में दिखाई देंगी। चोर निकल के भागा को अमर कौशिश डायरेक्ट कर रहे हैं, जो राज कुमार गुप्ता की फ़िल्में नो वन किल्ड जेसिका और घनचक्कर में एसोसिएट डायरेक्टर रह चुके हैं। फ़िल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा के हवाले से बताया गया है कि तमन्ना का किरदार फ़िल्म में जॉन के साथ नहीं, बल्कि एक दूसरे लीड एक्टर के साथ रोमांटिकली जुड़ा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- बाहुबली का ये सीक्रेट जानते हैं आप, ख़ुद कटप्पा भी नहीं जानते

    फ़िल्म को जॉन अब्राहम और डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता भी को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। इससे पहले तमन्ना अगले महीने रिलीज़ हो रही बाहुबली 2 में प्रभास और राणा डग्गूबाती के साथ दिखाई देंगी। बताते चलें कि तमन्ना की पिछली हिंदी फ़िल्म 2016 में आई तूतक तूतक तूतिया है, जिसमें प्रभुदेवा और सोनू सूद उनके अपोज़िट थे।