Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली का यह सीक्रेट जानते हैं आप, कटप्पा भी नहीं जानता

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Thu, 09 Mar 2017 06:21 AM (IST)

    ख़बर है कि 'बाहुबली' के इस सीक्रेट को बचाकर रखने के लिए डायरेक्टर एसएस राजामौली ने चार...

    बाहुबली का यह सीक्रेट जानते हैं आप, कटप्पा भी नहीं जानता

    मुंबई। हर किसी को फ़िल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन 2' का इंतजार है। यह फ़िल्म 28 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है और इसका क्रेज़ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि इस फ़िल्म के क्लाइमेक्स पर तीस करोड़ से भी ज्यादा का खर्च किया गया है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर एंडिंग बदली भी जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब से बाहुबली 1 रिलीज़ हुई तभी से सिनेमा के दीवानों के लिए ही नहीं बल्कि हर किसी के लिए यह एक बड़ा मुद्दा है कि बाहुबली को किसने मारा? और यह भी कि बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा? फ़िल्म में कटप्पा का किरदार निभा रहे सत्याराज ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पता था कि कटप्पा के किरदार को पॉपुलैरिटी मिलेगी, लेकिन यह अंदाजा नहीं था कि यह इतना फेमस होगा। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि कटप्पा पर बना हर चुटकुला उन्हें पता है और वो इन्हें पढ़कर खूब एंजॉय भी करते हैं। आप सब भी इस बात से परिचित हैं कि कटप्पा को लेकर इस तरह के कई माइम्स डिजिटल और वर्चुअल मीडिया में वाइरल होते रहे हैं। जैसे कि ये-

    इसे भी पढ़ें: Women's Day पर जानिये फ़िल्मों से ऐसे 5 dialogues, जो है हर औरत के दिल की बात

    बता दें कि 'बाहुबली 2' का ट्रेलर इसी महीने आ रहा है और इसी से थोड़ा हिंट मिल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। माना जा रहा है कि फिलहाल किसी को नहीं पता कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। ख़बर है कि 'बाहुबली' के इस सीक्रेट को बचाकर रखने के लिए डायरेक्टर एसएस राजामौली ने चार क्लाईमेक्स शूट किए हैं और इन्हीं में से कोई एक फ़िल्म में जाएगा। यानी अभी भी पूरी तरह से यह तय नहीं कि बाहुबली को किसने मारा!