'जलसा' के पास सीवेज लाइन टूटी, बिग बी बदबू से परेशान
बृहन्मुंबई म्युनिसिपल काॅरपोरेशन को अमिताभ बच्चन की तरफ से एक शिकायत मिली है। दरअसल उनके बंगले 'जलसा' के पास एक सीवेज लाइन टूट गई है, जिसकी वजह से पूरे जुहू में दुर्गंध फैल गई है। लोगों का सांस लेना तक दुभर हो गया है। अमिताभ बच्चन ने इसकी ही शिकायत
मुंबई। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल काॅरपोरेशन को अमिताभ बच्चन की तरफ से एक शिकायत मिली है। दरअसल उनके बंगले 'जलसा' के पास एक सीवेज लाइन टूट गई है, जिसकी वजह से पूरे जुहू में दुर्गंध फैल गई है। लोगों का सांस लेना तक दुभर हो गया है। अमिताभ बच्चन ने इसकी ही शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं में हेमा मालिनी और शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी शामिल है।
जानें, क्यों श्रद्धा के सामने घुटने पर झुक गए वरुण
शनिवार से ही सभी दुर्गंध से परेशान हैं। बीएमसी के सीवेज ऑपरेशन डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि पूरी रात जांच के बाद खुलासा हुआ कि वीएल मेहता रोड पर अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा से कुछ ही मीटर की दूरी पर एक सीवेज लाइन टूट गई है, जिसकी वजह से ही पूरे जुहू में दुर्गंध फैल गई है।
'ओए लकी लकी ओए' के 'बंगाली' अब संभालेंगे निर्देशक की कुर्सी
हालांकि अमिताभ, हेमा और शत्रुघ्न के प्रवक्ताअों ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। हालांकिे बीएमसी के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की और कहा कि इन सितारों के घरों से शिकायतें मिली हैं। उन्होंने बताया, 'यह इस इलाके की मुख्य सीवेज लाइन है। सीवेज ऑपरेशन डिपार्टमेंट इसे तेजी से ठीक करने में जुटा हुआ है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।