Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baahubali ने इस तरह दी दस्तक, आते ही दिखाया power

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 25 Apr 2017 07:32 AM (IST)

    2 साल के इंतजार के बाद अब अॉडियंस का इंतजार खत्म होने वाला है। 'बाहुबली 2 इसी महीने 28 तारीख को रिलीज़ होगी।'

    Baahubali ने इस तरह दी दस्तक, आते ही दिखाया power

    मुंबई। फिल्म 'बाहुबली 2' 28 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है। इससे पहले आ गया इस फिल्म के सॉन्ग 'साहोरे बाहुबली'का प्रमो। फिल्म से पहले इसमें देख सकते हैं बाहुबली का शक्ति प्रदर्शन।

    2017 की मोस्ट अवेटेड फिल्म की लिस्ट में सबसे उपरा 'बाहुबली 2' का नाम शामिल है। इस फिल्म का अॉडियंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म तो 28 अप्रैल को आने वाली है जिसमें महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इससे पहले इस फिल्म के सॉन्ग 'साहोरे बाहुबली' का प्रोमो आ गया है। आप इसमें बाहुबली का शक्ति प्रदर्शन दे सकेंगे। इस सॉन्ग के प्रोमो बाहुबली को एक योद्धा के रूप में बखूबी दर्शाया गया है जो प्रभावशाली और शक्तिशाली है। यह भी बता दें कि सॉन्ग में फिल्म के हीरो और मेन लीड रोल अमरेंद्र बाहुबली को इंट्रोड्यूस किया गया है। इसे साउथ इंडियन सिंगर एम. एम. कीरावानी और मौनिमा के साथ सिंगर दिलेर मेहंदी ने अपनी आवाज में पिरोया है। फिल्म को एस. एस. राजमौली ने डायरेक्ट किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Me and Ma बुक के लिए एक्ट्रेस दिव्या दत्ता को मिला Award

    बताते चलें कि, 2 साल के इंतजार के बाद अब अॉडियंस का इंतजार खत्म होने वाला है। पहली बात तो यह कि, बाहुबली के दूसरे पार्ट के साथ ही इस सवाल का जवाब मिल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था?। 

    comedy show banner
    comedy show banner