'बाहुबली' प्रभाष शादी के लिए तैयार, दुल्हन की तलाश जारी
फिल्म 'बाहुबली' फेम प्रभाष जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। प्रभाष इस साल घोड़ी चढ़ जाएंगे इस बात का वादा उन्होंने अपने अंकल से किया है। अब तलाश है दुल्हनिया की जैसे ही वो मिलती है फौरन प्रभाष ले लेंगे सात फेरे।
नई दिल्ली। फिल्म 'बाहुबली' में अपने दमदार अभियन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले अभिनेता प्रभाष जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि, वो खुशनसीब लड़की कौन होगी, उसकी तलाश अभी जारी है।
दरअसल, प्रभाष के अंकल कृष्णम राजू ने जोकि तेलुगू फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैंने अपने भतीजे से इस साल शादी करने को कहा है और प्रभाष ने मेरी बात पर सहमति भी जताई है।' कृष्णम ने प्रभाष के लिए दुल्हन की तलाश भी शुरू कर दी है। अपने भतीजे पर नाज करते हुए उन्होंने कहा कि अब लोग उन्हें बाहुबली के चाचा कह कर पुकारते हैं, जिसे सुनकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
जब आमिर खान के लिए भीड़ हुई बेकाबू
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि प्रभाष की सगाई हो गई है और उनकी होने वाली पत्नी एक इंजीनियर है। लेकिन ये खबर अफवाह साबित हुई।
बताते चलें कि प्रभाष ने बतौर अभिनेता साल 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी और अपनी बेहतरीन एक्टिंग से तेलुगू फिल्मों में जल्द ही अपनी जगह बना ली। साल 2015 में वह फिल्म 'बाहुबली' में नजर आए और अपने फैन्स की संख्या में भारी इजाफा कर लिया। एस एस राजमौली निर्देशित फिल्म 'बाहुबली' ने बाॅक्स आॅफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। अब दर्शकों को इंतजार है 'बाहुबली पार्ट 2' का जो साल 2017 में रिली होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।