'बागी' का दूसरा गाना सुन टाइगर-श्रद्धा संग थिरकने लगेंगे आपके भी कदम
श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'बागी' का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। गाने के बोल 'लेट्स टॉक अबाउट लव' है। श्रद्धा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस गाने का लिंक शेयर किया है।
नई दिल्ली। श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'बागी' का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। गाने के बोल 'लेट्स टॉक अबाउट लव' है, जिस पर दोनों जमकर झूमते नजर आ रहे हैं। इस पार्टी सॉन्ग में दोनों का बेहतरीन डांस देखर आपके भी कदम खुद-ब-खुद थिरकने लगेंगे। श्रद्धा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस गाने का लिंक शेयर किया है।
सुशांत सिंह ने इशारों में बताई अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप की असली वजह!Put your dancing shoes on & #LetsTalkAboutLOVE! Video out now: https://t.co/9ZtrHb0DGh@iTIGERSHROFF @sabbir24x7 @baaghiofficial
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) March 25, 2016
रैपर रफ्तार और नेहा कक्कड़ ने इस गाने में अपनी आवाज दी है। वैसे देखा जाए तो टाइगर और श्रद्धा का डांस हमेशा से ही बेहतरीन रहा है, लेकिन इस गाने में दोनों की ट्यूनिंग जबरदस्त है। गाने में दोनों शम्मी कपूर के स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं। शममी कपूर के बेहतरीन डांस के लोग आज भी दीवाने हैं।
'कैबरे' का बोल्ड टीजर रिलीज, बेहद कामुक अंदाज में दिखीं रिचा चड्डा
इससे पहले 'बागी' का एक गाना और देखने को मिल चुका है। उस गाने को भी श्रद्धा और टाइगर पर फिल्माया गया है। आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसमें टाइगर के साथ श्रद्धा भी एक्शन करती नजर आ रही हैं। दोनों इस फिल्म में बेहद गम्भीर रोल में नजर आएंगे। साथ ही इनके बीच रोमांस भी फिल्म में देखने को मिलेगा। सब्बीर खान निर्देशित यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।