सुशांत सिंह ने इशारों में बताई अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप की असली वजह!
सुशांत और अंकिता का छह साल पुराना 'पवित्र रिश्ता' टूट गया है। हालांकि अभी तक दोनों ने अपने ब्रेकअप की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है। लेकिन सुशांत ने सोशल मीडिया पर इशारों ही इशारों में ब्रेकअप की खबर की ओर इशारा किया है।
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का छह साल पुराना 'पवित्र रिश्ता' टूट गया है। हालांकि अभी तक दोनों ने अपने ब्रेकअप की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है। लेकिन सुशांत ने सोशल मीडिया पर इशारों ही इशारों में ब्रेकअप की खबर की ओर इशारा किया है।
रितिक रोशन, कंगना रनोट के विवाद पर बोलीं करीना कपूर
सूत्रों की मानें तो सुशांत अब अंकिता के साथ नहीं रह रहे हैं। वो इन दिनों जुहू के एक होटल में रह रहे हैं और नए घर की तलाश में जुट गए हैं। इस बीचसुशांत ने ट्वीट किया- 'अगर तुम मेरी चुप्पी को नहीं समझते, तो आप मेरे शब्दों को भी नहीं समझ पाएंगे।'
If you can't understand my silence , you will never understand my words...!!
— Sushant S Rajput (@itsSSR) March 25, 2016
ये ट्वीट शायद सुशांत ने लोगों की ओर से किए जा रहे ब्रेकअप के सवालों के जवाब में किया है। दरअसल, ब्रेकअप की खबरों के बाद उनसे लगतार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन वो जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने चुप्पी साध ली है। इस मैसेज में वह कहना चाह रहे हैं कि उनकी चुप्पी में ही सवालों का जवाब छिपा है।
सुशांत ने इसके बाद एक और मैसेज किया। इसमें उन्होंने इशारों में यह बताने की कोशिश की, कि आखिर रिश्ता टूटने की वजह क्या रही। उन्होंने ट्वीट किया- 'धोखा और उसके बाद फिर धोखा। खुशी की लगातार व्यर्थ खोज, लेकिन आखिर में यह बात भी मायने नहीं रखती।'
Mirage after mirage ... The incessant futile pursuit of happiness .. In the end it doesn't even matter..
— Sushant S Rajput (@itsSSR) March 25, 2016
इस ट्वीट में सुशांत ने किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्हें कोई (वो अंकिता भी हो सकती हैं) लगातार धोखा दे रहा था। इसलिए आखिरकार वो इस रिश्ते से दूर हो गए हैं।
'रॉकी हैंडसम' को मिल रहे रिस्पॉन्स पर जॉन अब्राहम ने कहा थैंक्स
बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से अंकिता, सुशांत के साथ किसी कार्यक्रम में नजर नहीं आ रही हैं। सुशांत की बर्थडे पार्टी में भी अंकिता नहीं पहुंची थीं। तभी से ये कयास लगने शुरू हो गए थे कि इन दोनों का अब ब्रेकअप हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।