Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अथिया शेट्टी ने सलमान खान को बताया अपना गॉडफादर

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2016 10:20 AM (IST)

    फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया अब जल्द ही 'मुबारकां' में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह अभिनेता अर्जुन कपूर और अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी।

    नई दिल्ली (आइएएनएस)। सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने का श्रेय सुपर स्टार सलमान खान को दिया है। अथिया ने 'हीरो' फिल्म से बॉलीवुड एंट्री ली थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इससे अथिया को एक पहचान जरूर मिल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अथिया ने कहा, 'इंडस्ट्री में मुझे और सूरज पंचोली को फिल्म "हीरो" में मौका देने में सलमान खान ने ही मदद की है। हम दोनों ही इसके लिए हमेशा उनके शुक्रगुजार रहेंगे।' बता दें कि 'हीरो' का प्रोडक्शन सलमान खान के बैनर तले हुआ था। इसे फिल्मकार निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, लेकिन दोनों स्टार किड्स को इस फिल्म से इंडस्ट्री में पहचान बनाने का मौका मिल गया।

    पढि़ए रणबीर-ऐश्वर्या की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का रिव्यू

    वैसे रिलीज के लंबे समय तक आथिया ने कोई फिल्म साइन नहीं की, जबकि सूरज को अच्छे ऑफर मिले। अब फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया अब जल्द ही 'मुबारकां' में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह अभिनेता अर्जुन कपूर और अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी। बीच खबर यह भी आई थी कि अथिया, अर्जुन को डेट कर रही हैं।