Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बॉयफ्रेंड को लेकर कुछ ज्‍यादा खुलीं असिन, अब ये काम किया साथ में

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 14 Sep 2015 12:45 PM (IST)

    पिछले कुछ सालों में असिन अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड राहुल शर्मा को लेकर बिल्‍कुल चुप रहीं। मगर पिछले कुछ दिनों में वो उनके साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर क ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। पिछले कुछ सालों में असिन अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड राहुल शर्मा को लेकर बिल्कुल चुप रहीं। मगर पिछले कुछ दिनों में वो उनके साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी खुल गई हैं। दोनों के बारे में ताजा खबर ये है कि उन्होंने केरल से निकलने वाले एक मलयालम मैगजीन के लिए साथ में पोज दिया है। असिन पहली बार साथ में ये काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यामी गौतम पहली बार इस फिल्म में दिखाएंगी सेक्सी लटके-झटके

    आपको बता दें कि असिन मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं। उनके बॉयफ्रेंड राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स कंपनी के को-फाउंडर हैं। असिन ने अपने इस रिलेशनशिप को हाल ही में तब स्वीकार किया, जब उनकी फिल्म 'ऑल इज वेल' रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म के जरिए असिन ने बॉलीवुड में वापसी की।

    पढ़ें, बेटी की टॉपलेस तस्वीरों पर क्या बोलें जैकी श्रॉफ

    अब यह फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। मगर राहुल शर्मा के साथ उनका रिलेशनशिप सबके सामने आ गया। खैर, हाल ही में दोनों अक्षय कुमार के बर्थडे पर उन्हें विश करने साथ में उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। कहा जा रहा है कि दोनों को मिलवाने में अक्षय कुमार ने अहम भूमिका निभाई है। वो दोनों के कॉमन फ्रेंड रहे हैं।