Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मराठी एक्ट्रेस को चाहिए परदे पर आमिर खान का साथ

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 13 Feb 2017 04:53 PM (IST)

    पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म ध्यानीमनी में अश्विनी ने शालू पाठक नाम की हाउसवाइफ का किरदार निभाया है जिसमें उनके कई सारे शेड्स दिखाई दे रहे हैं।

    इस मराठी एक्ट्रेस को चाहिए परदे पर आमिर खान का साथ

    मुंबई। नब्बे के दशक में फिल्म हिना के अपने किरदार के चलते खूब मशहूर हुई अश्विनी भावे इन दिनों मराठी सिनेमा के चलते चर्चा में हैं और उनकी ख़्वाहिश है कि एक बार वो आमिर खान के साथ काम करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 1998 में सलमान खान स्टारर फिल्म बंधन में काम करने के बाद अमरीका चली गई अश्विनी ने 2007 में मराठी फिल्म कदाचित से कमबैक किया था। इन दिनों वो महेश मांजरेकर स्टारर फिल्म ध्यानीमनी में काम करने के कारण सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने आमिर खान की फिल्म दंगल देखी। बहुत बेहतरीन फिल्म है। मौका मिला तो आमिर खान के साथ जरूर काम करना चाहूंगी। अश्विनी , भंसाली और राजकुमार हिरानी जैसे फिल्मकारों से काफी प्रभावित हैं। वो हिंदी फिल्मों में फिर से लौटना चाहती हैं लेकिन फिल्मों के शेड्यूल और उनके कैंसिल होने की बातों से डर जाती हैं। अश्विनी के मुताबिक वो एक बार में अपना पूरा काम ख़त्म करना पसंद करती हैं लेकिन आजकल हिंदी फिल्मों के शेड्यूल का कोई भरोसा नहीं होता। सलमान खान के साथ फिल्म बंधन का जिक्र करते हुए अश्विनी ने बताया कि उसे बनने में पांच साल लगे थे। बार बार शूटिंग रद्द हो जाती थी। वैसे उसी दौरान उनकी एक ऐसे आदमी से मुलाकात हुई जिसको उन्होंने अपने जीवन भर का साथी बना लिया।

    इस मराठी फिल्म में पहली बार होगा underwater रोमांस

    पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म ध्यानीमनी में अश्विनी ने शालू पाठक नाम की हाउसवाइफ का किरदार निभाया है जिसमें उनके कई सारे शेड्स दिखाई दे रहे हैं।